रात में आ रही थी तेज आवाज, जर्जर मकान में पहुंचा तो बहन को गैर के साथ देखा, फिर सुबह 3 बजे घनघनाई थाने की घंटी!!

बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाने के कुजवा गांव में शुक्रवार को एक युवती और एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने इस सिलसिले में युवती के भाई विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है. मृतकों की पहचान प्रतिमा रानी और अवनीश कुमार के रूप में हुई है. युवक और युवती की मौत से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. एक साथ दो-दो शव मिलने से पुलिस भी एक्‍शन में है. फिलहाल इस मामले की छानबीन की जा रही है.

रात में आ रही थी तेज आवाज, जर्जर मकान में पहुंचा तो बहन को गैर के साथ देखा, फिर सुबह 3 बजे घनघनाई थाने की घंटी!!

दानापुर (2) SDPO पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को तड़के 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुजवा गांव में एक जर्जर मकान में दो शव पड़े हैं. जानकारी मिलते ही सीनियर पुलिस ऑफिसर तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने दोनों का शव वहीं फर्श पर पड़ा हुआ पाया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों मृतक पिछले कई महीनों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. SDPO ने आगे बताया कि पुलिस ने युवती के भाई विशाल से पूछताछ की. विशाल ने बताया कि बीती रात जब उसने अपने घर के बाहर कुछ शोर सुना तो वह इसका कारण जानने के लिए बाहर गया. वह जब जर्जर मकान के अंदर गया तो उसने अपनी बहन और युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पाया.

फिर बन गया दरिंदा

पुलिस अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि उसने वहां पड़ी टूटी बोतल से विशाल ने अवनीश पर वार करना शुरू कर दिया. विशाल ने अवनीश की बेरहमी से पिटाई की. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. विशाल ने अवनीश की हत्या करने की बात कबूल की है. उन्होंने बताया कि विशाल ने पुलिस से कहा कि उसकी बहन घर आई और कथित तौर पर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई. एसडीपीओ ने कहा कि यह अब भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाने के बाद प्रतिमा जर्जर मकान में कैसे पहुंची. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है.
इसे भी जरूर पढ़ें –

इकलौता चिराग था मृतक
मृतक की पहचान कुंजवा निवासी दिवंगत धनंजय यादव की 20 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुमारी और हरि शंकर यादव के 22 वर्षीय इकलौते पुत्र अवनीश कुमार के तौर पर की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पूर्व मृतक के पिता हरिशंकर यादव ने बिहटा थाना में लिखित शिकायत कर बेटा अवनीश कुमार को लापता होने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस मामले की छानबीन के दौरान युवती के पुराने घर से दोनों का शव बरामद किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *