पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में RG Kar मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर के हत्या कर दी गई। इसे लेकर जनाक्रोश थमा भी नहीं कि बीरभूम में अब्बासुद्दीन नामक शख्स द्वारा अस्पताल में भर्ती होकर नर्स के साथ छेड़खानी करने की घटना सामने आई। इसके बाद हावड़ा के एक अस्पताल में 13 साल की बच्ची के यौन शोषण का मामला सामने आया। वहीं अब नॉर्थ 24 परगना में नाबालिग लड़की के साथ यौन प्रताड़ना की घटना को अंजाम दिया गया है। लड़की की उम्र मात्र 7 वर्ष है।
मध्यमग्राम में आक्रोशित लोगों ने इस घटना के बाद आरोपित के घर पर हमला कर दिया और उसके रिश्तेदारों की दुकानें भी तहस-नहस कर दी। मामला तब बढ़ गया जब सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के एक स्थानीय नेता ने पीड़िता के परिजनों को मामले को रफा-दफा करने का ऑफर दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी दुकान से लौट रही थी, इसी दौरान आरोपित ने यौन शोषण किया। आरोपित उसी गाँव का रहने वाला है। पीड़ित परिवार ने उसे कड़ी सज़ा दिए जाने की माँग की है।
पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्होंने विश्वास ही नहीं हुआ कि आरोपित इस तरह की हरकत कर सकता है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना रोहांडा पंचायत के राजभरी क्षेत्र की है। शनिवार (31 अक्टूबर, 2024) की रात को सामने आई। आरोपित के घर के बाहर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। जिस TMC नेता के बयान को लेकर हंगामा हुआ, वो पंचायत सदस्य का पति है। उसके घर को भी प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया, जिसके बाद RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) को तैनात करना पड़ा।
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस के गोलों का भी इस्तेमाल किया। पंचायत सदस्य के परिवार ने विपक्षी दल CPM पर इस हमले का आरोप लगाया है। उधर पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में एक अस्पताल के अंदर नर्स के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई। आरोपित का नाम अब्बासुद्दीन बताया जा रहा है। वहीं हावड़ा के एक अस्पताल में एक बच्ची के साथ यौन शोषण की घटना सामने आई है। लड़की की उम्र मात्र 13 वर्ष है, CT स्कैन के दौरान उसके साथ इस तरह की हरकत की गई। उसका पैंट खोला गया, किस किया गया और पूछा गया कि क्या वो पॉर्न देखती है। इसे भी जरूर पढ़ें –