Ajab GazabIndia

गांव के युवाओं ने जोखिम उठाते हुए उफनती नदी को पार कर महिला काे पहुंचाया अस्पताल

गांव के युवाओं ने जोखिम उठाते हुए उफनती नदी को पार कर महिला काे पहुंचाया अस्पताल

गांव के युवाओं ने जोखिम उठाते हुए उफनती नदी को पार कर महिला काे पहुंचाया अस्पताल

बीजापुर, 3 सितंबर (हि.स.)। जिले के उसूर ब्लॉक के अंदरूनी ग्राम मारुड़बाका में एक महिला जोगी पोडियामी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसे उल्टी, दस्त होने लगी। महिला की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत थी। महिला की जान बचाने के लिए उसके पति कोसा पोडियामी ने गांव के लोगों से मदद की गुहार लगाई। गांव के युवाओं ने जोखिम उठाते हुए उफनती नदी को पार किया और महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने रस्सी की सहायता से महिला को खाट में लादकर नाला पार कराया। इसके बाद, लगभग 20-22 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर महिला को गलगम तक लाया गया। यहां से उसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।

जिला नक्सल प्रभावित हाेने से बुनियादी सुविधाओं की कमी एक प्रमुख समस्या बनी हुई है। बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में ऐसी ही स्थितियां उत्पन्न होती हैं और आदिवासी समुदाय को इलाज के लिए जूझना पड़ता है। बीते 26 अगस्त को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां कमकानार की गर्भवती महिला को खाट से नदी पार कराया गया था और 22 जुलाई को उसूर के नंबी इलाके में सीआरपीएफ जवानों ने ड्रम की मदद से प्रसव के बाद महिला को नदी पार कराया था।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply