उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. चार साल की बच्ची के साथ उसके ही स्कूल में पढ़ने वाले तीन नाबालिग बच्चों ने गैंगरेप किया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है.
पीड़ित बच्ची सोमवार को सुबह 8 बजे अपने गांव के सरकारी स्कूल गई थी, जहां उसका दाखिला अभी नहीं हुआ था. तीन घंटे बाद बच्ची रोते हुए घर लौटी, जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी स्कूल में पढ़ने गई थी. वहां के तीन नाबालिग छात्रों ने रेप किया. बच्चों की उम्र 9 वर्ष, 11 वर्ष और 14 वर्ष बताई जा रही है.
पुलिस ने बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीनों नाबालिगों को संरक्षण में ले लिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसे भी जरूर पढ़ें –
पुलिस ने तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया है. बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच जारी है.