क्या आप भी बच्चे के दूध में देते हैं शक्कर? तो अभी छोड़ दें ये आदत…वरना…!

अब सवाल यह है कि हम बच्चों को बाजार में उपलब्ध स्वीट प्रोडक्टस से तो बचा सकते हैं, लेकिन क्या घर में दूध में शक्कर मिलाकर देनी चाहिए? जी नहीं. अगर, आपका बच्चा 2 साल या उससे छोटा है तो उसके दूध में शक्कर न मिलाएं. उसे प्लेन, गुनगुना दूध दें. अगर, बच्चा 2 साल से बड़ा है तो सिर्फ स्वाद के लिए शक्कर दें, वह भी एक निर्धारित मात्रा में.

बच्चों को शक्कर खिलाने से होने वाले नुकसान

रिसर्च में कहा गया है कि कम उम्र के बच्चों को मिठाइयां खिलाना, मीठा दूध, कोल्ड्रिंक्स या कोई और मीठी चीज खिलाना, उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है. बच्चों में मीठे की क्रेविंग बढ़ सकती है और आपको पता ही नहीं चलता कि उन्हें कब मीठे की लत लग गई. ज्यादा मीठा खाने से दांतों में कीड़े लगने लगते हैं.

बच्चों को मीठा खाने से कैसे रोकें?

अब अगर बच्चे को मीठे की लत लग गई है और उसे छुड़ाना है तो इसके लिए सबसे पहले बाजार में बिकने वाले मीठे प्रोडक्टस की खरीदी बंद करें. रोजमर्रा के खाने-पीने की चीजों में भी कार्ब्स और नेचुरल शुगर पाई ही जाती है. जैसे- अंजीर, केला, चीकू और अन्य फल.इसे भी जरूर पढ़ें –

 ये सभी फल शरीर को जितनी शुगर की आवश्यकता है, उतनी शुगर प्रोवाइड करवाते हैं. अगर, बच्चों को दूध से बने प्रोडक्ट जैसे दही, श्रीखंड दें इनमें नेचुरल शुगर होती है.आप कुछ समय बाद महसूस करेंगे कि बच्चा बाहर की चीजें नहीं मांगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *