सोने की पोजिशन से पता लगा सकते हैं, आखिर कैसा है सामने वाले का व्यवहार…!!

आप चाल-चलन, बोल-चाल और व्यवहार देखकर सामने वाले को जज करते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि आपके सोने के तरीके को देखकर भी आपके बारे में चीजें प्रिडिक्ट की जा सकती हैं. जी हां, आपके सोने की पोजीशन यानी तरीका भी आपके व्यवहार के बारे में बताता है. अगर आप भी अपने सोने के तरीके से, अपने व्यवहार के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा.

आप इनमें से किस पॉजीशन में सोते हैं

पीठ के बल

अगर आप पीठ के बल सोने वाले व्यक्ति है तो आप फोकस, काम-कम्पोज और स्ट्रॉंग हैं. आपको सलीके से रहना, चीजों को सलीके से करना और काम में डि​सीप्लिन पसंद है. अपने विचार अपने तक सीमित रखते हैं. जल्दी रिएक्ट नहीं करते. आप ज्यादा आशावादी हैं. ​लक्ष्यों को पाने के ​प्रति जिद्दी हैं. लाइफ को पूरी तरह से तरह से जीने चाहते हैं. जहां अनावश्यक बातें होती हैं, आप वहां रहना पसंद नहीं करते.

फ्लेट स्लीपिंग

फ्लेट स्लीपिंग यानी पेट के बल सोना. यह तरीका बताता है कि आप फनी और खुले विचार वाले व्यक्ति है. आप ‘मुद्दे पर बात करने वाले’ व्यक्ति हैं. आपको अपनी लाइफ के गोल के प्रति बहुत क्लैरिटी है. हालांकि, कभी-कभी आप नर्वस या बेचैनी महसूस करते हैं. आप हर चीज पर कंट्रोल रखना पसंद करते हैं.

करवट लेकर

अगर, आप करवट लेकर सोना पसंद करते हैं तो सिंपल और सोशल इंसान हैं. आप करीबियों के साथ असली रूप में रहना पसंद करते हैं. आप बहुत ट्रस्टवर्थी हैं, जिससे कभी-कभी ऐसा लगता है कि आपको आसानी से मनाया जा सकता है. आप हर चीज को ध्यान में रखते हैं. डिसीजन लेने में स्लो भी होते हैं.

सोने की दो और पोजीशन

अगर आप बाजुओं को फैलाकर करवट लेकर सोते हैं तो आप एक अच्छे और सच्चे संबंधों व रिश्तों की चाहत रखते हैं. आप सबसे ज्यादा प्यार की चाहत रखते हैं. आप हमेशा नई चीजों का अनुभव करने और साथ ही इस बात को लेकर डाउट में रहते हैं कि कहीं आपको चोट न लग जाए. लेकिन जब आप अपना मन बना लेते हैं तो आप काफी निर्णय जल्दी लेते हैं.

इसे भी जरूर पढ़ें –

लॉग पोजीशन

अगर आप अपनी टांगों को सीधा करके फिर अपनी एक बाजु को अपनी दूसरी बाजु पर रखकर करवट लेकर सोते हैं तो आप लॉग पोजीशन में सोते हैं. यह मिलनसार की ओर इशारा करती है. आप जल्द लोगों से घुल-मिल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *