Bahraich Wolves Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार की रात फिर से आदमखोर भेड़िये का आतंक देखने को मिला जहां भेड़िये ने घर में सो रही एक तीन साल की बच्ची को अपना निवाला बना लिया. इस बच्ची की मौत हो गई. बच्ची मां के पास सो रही थी. मां ने बताया कि किस तरह आदमखोर भेड़िया घर के अंदर से उसके जिगर के टुकड़े को उठा ले गया और उसकी गर्दन व दोनों हाथ खा गया.
दिल दहला देने वाली ये घटना रविवार की रात बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के गांव में हुई. जहां गरेठी गांव में आधी रात को दबे पांव भेड़िया एक घर में घुसा और तीन साल की बच्ची को गर्दन से दबोचकर ले गया. बच्ची की मां ने उस खौफनाक मंजर को बयां करते हुए बताया कि भेड़िये ने उसे ऐसे दबोचा कि उनकी बच्ची के मुंह से चीखने तक की आवाज नहीं निकली.
मां ने सुनाई बताई खौफनाक कहानी
मां ने कहा कि “मेरी बेटी सो रही थी, रात तीन बजे अपनी दूसरी छह महीने की बेटी को दूध देने बाद कुछ देर के लिए उसकी आंख लग गई. इसी बीच भेड़िया बच्ची को दबोचकर ले गया. थोड़ी देर बाद जब छोटी बेटी रोई तो पता चला की उनकी बेटी को भेड़िया ले गया. उन्होंने कहा कि बच्ची हमारी रोई भी नहीं थी. भेड़िये ने उसके दोनों हाथ काट लिए, उसकी गर्दन भी खा ली.”
माँ ने बताया कि वो मजबूर लोग है. दिनभर मजदूरी करके किसी तरह बच्चों को पाल रहे हैं. हमारे घर में दरवाजा भी नहीं है. कोई खेती बाड़ी नहीं है. भेड़िया हमारी बेटी को ले गया. अब हम कहां से अपनी बच्ची लाएंगे. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो. ग्रामीणों को कहना है कि भेड़िया इसके बाद फिर से आया था जिसके बाद लोगों ने उसे खदेड़ दिया.
बहराइच में बीते 24 घंटों में भेड़ियों के हमले की तीन ख़बरें सामने आ चुकी है. जिनमें एक बुजुर्ग महिला और एक सात साल के बच्चे को भी भेड़िये ने घायल कर दिया. यहां के महसी गांव में भेड़िये ने घर में सो रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को भी अपना शिकार बनाया, भेड़िया उसे गर्दन से दबोचकर ले जा रहा था, तभी चीख-पुकार सुनकर परिजन इकट्ठा हो गए और भेड़िये को भगाया. महिला को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
बहराइच में पिछले 50 दिनों से भेड़ियों का आतंक है. जिसके बाद वन विभाग की टीम इलाके में ऑपरेशन भेड़िया चला रही है. अब तक वन विभाग ने चार भेड़ियों को पकड़ लिया है लेकिन दो भेड़िये अब भी पकड़ से बाहर है जिसकी वजह से इलाके में डर और खौफ का माहौल बना हुआ है.