आज करोड़ों में है कमाई, लेकिन एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी ‘

Today He Earns Crores, But There Was A Time When This Actor Bought Ghee From His First Salary

ये वक्त का पहिया है, कब किस दिशा में घूम जाए कोई नहीं जानता, कब किसकी किस्मत पलट जाए कोई नहीं जानता। अगर किस्मत खराब हो तो एक वक्त का खाना भी मिलना मुश्किल हो जाता है, आदमी एक-एक दाने के लिए तरसता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में टिके रहना भी आसान नहीं है, यहां स्टार बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इस बीच आइए जानते हैं कौन है वो एक्टर (Actor) जो आज राज कर रहा है लेकिन कभी अपनी पहली सैलरी 300 रुपये से खरीदा था घी?

जानें कौन है वो Actor?

बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर (Actor) राजकुमार राव हैं. उन्होंने ‘आपका अपना जाकिर’ शो में अपनी सैलरी के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वो हाई स्कूल में थे तो एक 7 साल की बच्ची को उसके घर पर डांस सिखाते थे. वह उसे ट्रेनिंग देने के लिए 300 रुपये लेते थे.

जब उन्हें पहली बार 50 रुपये के छह नोट मिले तो वह बहुत खुश हुए। चूंकि उस समय उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपनी पहली कमाई से कुछ राशन का सामान खरीदने का फैसला किया।

‘रोटी पर घी लगाने की चाहत’

 Actor Rajkummar Rao

एक्टर (Actor) ने आगे कहा की सब कुछ खरीदने के बाद जब उनके पास कुछ पैसे बचे तो उन्होंने देसी घी खरीदा। उन्होंने कहा, “रोटी पर घी लगाना हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी।” इसी बातचीत के दौरान उन्होंने उस समय के बारे में भी बताया जब उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ने के लिए अमेरिका भेजा था। लेकिन उनके माता-पिता चाहते थे कि वह घर पर ही रहे। इसलिए वे उसे हर महीने सीमित पॉकेट मनी भेजते थे.

इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि अगर उन्हें पॉकेट मनी से ज्यादा पैसों की जरूरत होती थी तो वह काम करके कमा सकते थे। इसलिए उन्होंने एक कॉफी शॉप में काम करना शुरू कर दिया। राजकुमार राव ने कहा, “मेरा पहला चेक 40 डॉलर का था,” जिसे उन्होंने खाने पर खर्च कर दिया।

अब करोड़ों में कमाई

बॉलीवुड एक्टर (Actor) राजकुमार राव अब फिल्मों के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें ‘स्त्री 2’ के लिए भी 6 करोड़ रुपए मिले हैं। ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की कुल संपत्ति 81 करोड़ रुपये बताई जाती है। एक्टर मिस्टर एंड मिसेज माही, स्त्री, श्रीकांत, भेड़िया, मोनिका और माय डार्लिंग आदि फिल्मों में नजर आए।