Funny Jokes: दूध से ज्यादा ताकत बियर में होती हैं, वजह जान हंस हंस के पेट दुखने लगेगा!

Funny Jokes: दूध से ज्यादा ताकत बियर में होती हैं, वजह जान हंस हंस के पेट दुखने लगेगा!

आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में लोगो को हंसने का समय ही नहीं मिल पाता हैं. सभी अपने काम काज में इतना व्यस्त होते हैं कि दो पल ठहर के खुद के लिए खुल के हंस भी नहीं पाते हैं. किसी को पढ़ाई लिखाई का टेंशन, तो किसी को जॉब या रिश्ते नातो की चिंता, हर कोई यहाँ किसी ना किसी वजह से दुखी ही हैं. यही वजह हैं कि हम आपका दिल हल्का करने और आपको डिप्रेशन में जाने से बचाने के लिए जोक्स लेकर आते रहते हैं. जोक्स दुखों से दूर जाने का सबसे अच्छा तरीका हैं. इन्हें पढ़ने में ज्यादा समय भी नहीं लगता हैं. फिर इससे एंटरटेन होने के कोई ख़ास पैसे भी नहीं देने पढ़ते हैं. ऐसे में ये मनोरंजन का सबसे बेस्ट साधन होता हैं. तो इसी के साथ चलिए बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ते हैं और हंसी मजाक का सिलसिला शुरू करते हैं.

साधारण लोग: सुसु जाना हैं.
गुलज़ार साहब-
मचलती हैं पेट में कुछ लहरें सी,
लगता हैं इन्हें किसी किनारे का इंतज़ार हैं

पत्नी : मैं जो भी काम करती हूं,
उसमें पूरी तरह डूब जाती हूं…
पति : तुम कुआं क्यों नहीं खोदतीं…?

अर्ज़ है:- रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरु करना है

लडकीयाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहती हैँ
शाँपिँग करके आ रही हूँ”
लडके 1000 की दारु पीकर आते,चुपचाप सो
जाते हैं; “सादा जीवन,उच्च विचार”

वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत के बाद निष्कर्ष यह निकाला है कि अगर,
बीवियों की चलती हुई जुबान से बिजली पैदा करने का कोई तरीका निकल आए…
तो संपूर्ण ब्रह्मांड को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो सकती है।

इसे भी जरूर पढ़ें –

कुवारों के लिए विशेष सलाह
प्रेमपत्र छोड़कर बेलपत्र पर ध्यान दे सावन सोमवार आ रहे हैं
अगर शिवजी ने चाहा तो इसबार विवाह अवश्य हो जायेगा

भारत में कामवाली बाईयों की इतनी समस्या आखिर क्यों है?
सरकार ने 15 वर्ष से कम आयु वाली पर प्रतिबन्ध लगा रखा है
बीवियों ने 16 से 40 वर्ष वालियों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है…
और… पतियों ने 40 वर्ष से ज्यादा आयु वालियों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है

रोटियों का स्वाद कुछ ‘बेहतर’ लगा..
आज खेतों में एक किसान को ‘मेहनत’ करते
देखा था..!!

अगर आपकी गर्लफ्रेंड है तो
उससे कुछ पैसे उधार ले लें,
कभी छोड़कर नहीं जाएगी।.

हमारी अधूरी कहानी गाना इतना रोमांटिक है !
गाना सुनते ही मैं अपनी GF को मिस करने लगा।
साला बाद में याद आया मेरी तो कोई GF ही नहीं है !!

एक सत्य ये भी है कि लडकियां गलत लडकों के चक्कर में
इसीलिए भी पड जाती हैं क्योंकि सही लड़के वक्त पर
दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाते.

कुछ सुंदर लड़कियों के साथ अजीबो गरीब
बॉयफ्रेंड देख के लगता है .
शायद इन्होंने सावन सोमवार के व्रत में गलती से कुछ
उल्टा सीधा खा लिया था.

पप्पू को बीड़ी की लत लग गई.
उसके पिताजी ने लत छुड़ाने के लिए
उसे बाबा रामदेव की योग क्लास में भेजा.
और फिर….
पप्पू अब पांव से भी बीड़ी पी लेता है।

उम्मीद हैं कि आपको ये जोक्स मनमोहक लगे होंगे. अब चलिए फटाक से इन्हें दूसरों के साथ भी शेयर कर दे ताकि वे भी इसका आनंद ले सके और हंसी के सागर में गोता लगा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *