Ajab GazabIndia

UPSC Interview Questions: एडवोकेट और लॉयर में क्या अंतर होता है? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब

UPSC Interview Questions: एडवोकेट और लॉयर में क्या अंतर होता है? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब

UPSC Interview Questions: एडवोकेट और लॉयर में क्या अंतर होता है? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब

यूपीएससी ने कई पदों पर निकाली नौकरियां (सांकेतिक तस्वीर)

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की सिविल सेवा परीक्षा का सबसे कठिन चरण इंटरव्यू होता है. यही कारण है कि प्री और मेन परीक्षा पास करने के बाद एक बड़ी संख्या में छात्र इंटरव्यू में असफल होकर बाहर हो जाते हैं. इंटरव्यू की तैयारी के लिए लोग मॉक इंटरव्यू देखते हैं क्योंकि इससे उन्हें ये आइडिया मिल जाता है कि इंटरव्यू किस तरह का होता है. UPSC इंटरव्यू में सवालों को पूछने का तरीका ऐसा होता है, जिससे इंसान का दिमाग ही घूम जाता है, यहां आपको काफी सोच समझकर जवाब देने की जरूरत होती है. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू राउंड (IAS Interview Questions) में पूछे जाते हैं..

सवाल 1- रोबोटिक्स का भविष्य क्या है? क्या वो समय भी आएगा जब इंसानों की जगह रोबोट ले लेंगे? जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए एक कैंडिडेट ने कहा था कि, रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनल अलग करती हैं.

सवाल 2- वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है? जवाब- भालू.

सवाल 3- वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है? जवाब- काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

सवाल 4- एडवोकेट और लॉयर में क्या अंतर होता है? जवाब- Lawyer वह होता है जिसके पास लॉ (Law) की डिग्री होती है, लेकिन उसके पास किसी कोर्ट में केस लड़ने की अनुमति नहीं होती. किस लड़ने के लिए लॉयर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा पास कर लाइसेंस प्राप्त करना होता है इसके बाद वह एडवोकेट बनता है. एडवोकेट व्यक्ति होता है जिसके पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया से लाइसेंस प्राप्त हो. वकालतनामा के अनुसार को भारत के किसी भी कोर्ट में केस लड़ सकता है.

सवाल- 5. विश्व भर में सिन्थेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है? जवाब- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है..

सवाल- 6. भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी? जवाब- इंदिरा गाँधी.

सवाल- 7. भूकंप की तीव्रता मापने वाली यंत्र को क्या कहते हैं ? जवाब- रिक्टर पैमाना (Richter magnitude scale) भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है.

सवाल- 8. संविधान के किस संशोधन से मताधिकार आयु 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की गई थी ?जवाब- 61वां संशोधन.

सवाल- 9. किस संत ने अपने संदेशों के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया? जवाब- रामानंद.

सवाल- 10. भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ? जवाब- बिहार और उत्तर प्रदेश.

इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply