Ajab GazabIndia

अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो क्या यह अपराध की श्रेणी में आएगा? जानें ऐसे ही रोचक सवालों को जवाब!!

अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो क्या यह अपराध की श्रेणी में आएगा? जानें ऐसे ही रोचक सवालों को जवाब!!

अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो क्या यह अपराध की श्रेणी में आएगा? जानें ऐसे ही रोचक सवालों को जवाब!!

(सांकेतिक फोटो)

IAS Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू राउंड (IAS Interview) का डर होता है. आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों (IAS Interview Questions) को लेकर उम्मीदवारों मैं चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आईक्यू टेस्ट (IQ Test) करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है.

यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज विषय से प्रश्न (GK Questions) जरूर पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय ज्यादा पढ़ते हैं. हांलाकि, आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions) में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आते हैं.

सवाल 1- डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है? जवाब- अंग्रेजों के जमाने में इसे हर साल बनाया जाता था, इसमें जिले भर के रिकॉर्ड रखे जाते थे.

सवाल 2- रोबोटिक्स का भविष्य क्या है? क्या वो समय भी आएगा जब इंसानों की जगह रोबोट ले लेंगे? जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए एक कैंडिडेट ने कहा था कि, रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनल अलग करती हैं. इंसान ने रोबोट बनाए हैं. रोबोट में इमोशन और चेतना अभी नहीं आई है और आना भी मुश्किल है. इंसानों की जगह लेना रोबोट के लिए मुश्किल है.

सवाल 3- कौन सा हॉस्पिटल वायसराय की पत्नी के नाम पर है? जवाब- इतिहास का यह सवाल आईएएस इंटरव्यू में पूछा गया था. इसके जवाब में उम्मदीवार ने कहा कि, यह हॉस्पिटल मध्यभारत के वायसराय की पत्नी एल्गिन के नाम से बनाया गया था. अब यह रानी दुर्गावती अस्पताल के नाम से जाना जाता है. जबलपुर का यह पहला हॉस्पिटल है.

सवाल 4- वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है? जवाब- भालू.

सवाल- 5. सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं? जवाब- 7 रंग. (बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल)

सवाल- 6. अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा? जवाब- नही सर. आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

सवाल- 7. अकबर के नौ रत्नों के नाम बताइए? जवाब- 1. राजा बीरबल, 2. मियां तानसेन, 3. अबुल फजल, 4. राजा मान सिंह, 5. राजा टोडर मल, 6 मुल्ला दो प्याजा, 7 फकीर अज़ुद्दीन, 8 अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, 9 फकीर अजियोद्दीन.

सवाल- 8. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ? जवाब- लैक्टिक अम्ल.

सवाल- 9. वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है? जवाब- काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

सवाल- 10. अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?जवाब- महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है.इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply