UPSC Interview Questions In Hindi: UPSC की सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू देश का सबसे कठिन इंटरव्यू माना जाता है. हर साल कई छात्र प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. कई छात्र तो कई बार इंटरव्यू में ही फेल होते हैं. UPSC क्लियर करने के लिए जितना जरूरी प्री और मेन की तैयारी है उतना ही इंटरव्यू की तैयारी भी है. इंटरव्यू की अच्छी तैयारी के बिना आप एग्जाम को क्लियर नहीं कर सकते, इसीलिए आज हम फिर आपके लिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवाल लेकर आए हैं. इनमें से कुछ सवाल जनरल नॉलेज के हैं और कुछ अटपटे सवाल हैं जो आपकी बौद्धिक क्षमता को टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं. ये 10 सवाल नीचे दिए गए हैं…
सवाल 1: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है? जवाब: भालू
सवाल 2: विश्व भर में सिन्थेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है? जवाब: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है.
सवाल 3: भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं? जवाब: इंदिरा गांधी
सवाल 4: भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? जवाब: बिहार और उत्तर प्रदेश
सवाल 5: कलेक्टर को हिंदी में क्या कहते हैं? जवाब: कलेक्टर को हिंदी में समाहर्ता/जिलाधिकारी/जिलाधीश कहा जाता है.
सवाल 6: Police का फुल फॉर्म क्या होता है? जवाब: पुलिस का फुल फॉर्म “Protection Of Life In Civil Establishment” हैं जिसका हिंदी मतलब “नागरिक प्रतिष्ठान में जीवन की सुरक्षा” होता हैं.
सवाल 7: लोहा किस तरह बनाया जाता है? जवाब: लोहा लोह अयस्क से बनाया जाता है और इसे धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है.
सवाल 8: इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है? जवाब: पाउडर.
सवाल 9: खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है? जवाब: अंडा.
सवाल 10: भारत में पहला आधार कार्ड किसका बना था? जवाब: रंजना सोनावने. (सितंबर 29, 2010 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के उपस्थिति में, उस समय की कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी के द्वारा दिया गया था.)इसे भी जरूर पढ़ें –