हमारे देश में जहाँ होनहार बच्चों की कमी नहीं है जो दिन रात मेहनत करते हैं ताकि उनका रिजल्ट 100 परसेंट जाये और वही अगर इनका रिजल्ट 100 से 90 या 95 भी हो जाता है तो ये परेशान हो जाते है की हमारा नंबर कम कैसे हुआ हमने तो मेहनत में कोई कमी नहीं की थी लेकिन इन्ही में से कुछ ऐसे विद्यार्थी भी होते हैं जो पूरे साल मेहनत नहीं करते और इसीलिए परीक्षा के दौरान ये कुछ लिख नहीं पाते जिसेक वजह ये ये भगवान से दिन रात एक ही प्रार्थना करते हैं की इन्हें पासिंग मार्क्स मिल जाये केवल 33 प्रतिशत नंबर मिलना ही इनके लिए सबसे बड़ी सफलता होती है क्योंकि इससे कम हुआ तो ये फेल हो जायेंगे|
जिस तरह से इस बार की परीक्षा की हुई है उसमे कही से भी नक़ल की गुंजाइश नहीं थी जिसके वजह से काफी सारे बच्चो का रिजल्ट ख़राब हो गया और कई बच्चे तो पास भी नहीं हो सके |आज हम आपको दसवी के कुछ स्टूडेंट्स की आंसरशीट दिखाने वाले हैं जिसे देख आप भी हैरान रह जायेंगे |इन बच्चों ने साल भर पढाई तो की नहीं जिसके वजह से परीक्षा में पास होने के लिए इन्होने कई तरह की तरकीबे लगायीं है जैसे की किसी ने अपनी आंसर शीट में नोट, तो कभी माता-पिता की ख़राब तबियत का हवाला देकर एग्जामिनर से पास होने की गुहार लगाते है|
पहले तो विद्यार्थी केवल अध्यापकों से गुहार लगाते थे उनसे रिक्वेस्ट करते थे की उन्हें पास कर दे लेकिन आज के जनरेशन के बच्चे तो कदम आगे ही निकल चुके हैं आज कल के स्टूडेंट्स पास होने के लिए टीचर्स से गुहार नहीं लगाते बल्कि रिश्वत देने के बात करते है और साथ ही में पार्टी भी |सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसे ही छात्रो की कापियां काफी तेजी से वायरल हो रही है जिनपर छत्रो छात्रों ने एक्सामिनर्स से केवल 33 परसेंट मार्क्स देने के के बाद उन्हें पार्टी देने की बात कह रहे हैं। हरियाणा बोर्ड की आंसर शीट में छात्रों ने ऐसी-ऐसी बातें लिखी हैं जिनको पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
इन्ही कॉपी में से एक टीचर ने 10 वीं की एक छात्रा की कॉपी दिखाई जिसमे उसने लिखा था , ‘सर प्लीज मुझे माफ कर दीजिए, क्योंकि पैरंट्स भी मुझे कहते हैं कि मैं फेल हो जाऊंगी। ऐसे में मुझ पर काफी बर्डन है। पास कर देंगे तो आपकी कृपा होगी।’इसके अलावा एक टीचर ने एक और बच्चे की कॉपी दिखाई जिसमे लिखा था की सर अगर आप हमे पास कर देंगे, तो हम आपको पार्टी देंगे और साथ ही 600 रुपये भी देंगे |
इसके अलावा गवर्नमेंट स्कूल के साइंस टीचर योगेश ने बताया कि एक विद्यार्थी की कॉपी में गालिब की शायरी लिखी हुई थी और इसके साथ ही यह भी लिखा था ‘प्लीज मुझे पास कर दें।’इसके अलावा उसने कॉपी में कुछ भी नहीं लिखा था इसके साथ ही बसई स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल के केमिस्ट्री टीचर ने भी एक बच्चे की कॉपी के विषय में बताया की एक छात्र ने आपने आंसर शीट में केवल कवितायेँ और शायरी लिख डाली थी जिसके बाद उसे केवल जीरो नंबर ही दिया गया और फेल कर दिया गया | इसे भी जरूर देखें –