आज भी 500-1000 के पुराने नोट आ रहे काम में, पड़ौसी मुल्क नेपाल कर रहा भारत से गद्दारी, नेपाल कि नापाक हरकत का हुआ खुलासा

आज भी 500-1000 के पुराने नोट आ रहे काम में, पड़ौसी मुल्क नेपाल कर रहा भारत से गद्दारी, नेपाल कि नापाक हरकत का हुआ खुलासा

Nepal : आज से करीब सात साल पहले यानी 2016 में प्रधानमंत्री मोदी जिन 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर चुके थे वे आज भी पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में चल रहे हैं. स्थानीय लोगों और सुरक्षा लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाले इस काम को अंजाम दिया जा रहा है. मीडिया के अनुसार, नेपाल के कई हिस्सों में इन नोट मालिकों को एक तिहाई हिस्सा दिया जा रहा है. भारत में नोटबंदी को लेकर काफी समय हो चुका है लेकिन नेपाल में अभी तक भारतीय करंसी वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.

नेपाल में चल रहे पुराने भारतीय नोट

भारत और नेपाल (Nepal) के सबसे बड़े बैंकों, नेपाल नेशनल बैंक और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अभी तक पुराने भारतीय करंसी को बदलने के तरीके पर कोई निर्णय नहीं लिया है. इस वजह से नेपाल के कसीनो में अभी 500 से 1000 के पुराने नोटों का इस्तेमाल किया जा रहा है. भारतीय टूर नेपाल के कैसीनो में इन टिकटों के साथ मिलते हैं. 1000 का नया नोट देने पर 800 नेपाली नोट और 500 का पुराना नोट देने पर 400 नेपाली नोट मिल जाते हैं. कसीनो और डांस बार में भारतीय नोटों को आसानी से बदला जा सकता है. काठमांडू में ही दो हजार से अधिक वैध और अवैध डांस बार संचालित हैं.

500-1000 के पुराने नोट नेपाल में चालू

बता दें कि भारत में नोटो के बाद नेपाल (Nepal) में भी भारत के 200, 500, 1000 और 2000 से भी ज्यादा के नोट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालाँकि, बाद में नेपाल नेशनल बैंक ने विभिन्न-अलग-अलग बैंकों में 500 से 68,157 और 1000 के 16,552 नोट मौजूद होने की जानकारी दी थी. फिर भी, नेपाल में ढाबा, होटल, जनरल स्टोर और टूर और रेस्टोरेंट के पास भारतीय नोट बचे थे. 500 और 1000 के पुराने नोट के साथ पकड़े गए मीडिया के अनुसार, नेपाल से भारत में मुद्रा स्थानांतरण को लेकर एक साझा होने की उम्मीद है. कयास है कि सिंडिकेट से जुड़े सदस्य भारत में बंद स्टॉक को नेपाल में औने-पौने दाम में खपा रहे हैं.

नेपाल के कसीनो, बार, ढाबा और अन्य क्षेत्र में प्रचलित

बुधवार को महाराजगंज में भारत-नेपाल (Nepal) सीमा पर 500 और 1000 के 199 नोटों के साथ बदमाशों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. जानकारी के अनुसार, सिंडिकेट से जुड़े लोगों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही हैं. 2018 में बरामद हुए थे 1 करोड़ 11 लाख रुपए के पुराने नोट जिसका खुलासा किया गे था. बता दें कि इससे पहले साल 2018 में उत्तर प्रदेश की बस्तियों में से पांच लोगों के करीब 500 और 1000 के 1 करोड़ 11 लाख रुपये बरामद हुए थे. नेटवर्क में पांच लोगों से दो मैगाल के और तीन नेपाल के थे.

 

नेपाल के बैंक में करोड़ों रुपए के पुराने नोट जमा

2018 में गाजियाबाद पुलिस ने नेपाल (Nepal) में 1 करोड़ के पुराने नोटों के साथ 10 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया था. हालाँकि, नेपाल में इन नोटों को सामान्य रूप से बदला जा सकता है. पुराने भारतीय नोटों से नेपाल घुमा जा सकता है. यह प्रक्रिया वहां पर वैध है. माना जा रहा है कि नवंबर 2016 में नेपाली नेताओं के साथ मोदी की बातचीत का एक विषय नेपाली लोगों के साथ दोस्ती का मामला हो सकता है. आज भी नेपाल (Nepal) के सेंट्रल बैंक में करीब आठ करोड़ रुपए के पुराने भारतीय नोट हैं. भारत में नोटबंदी हुई थी तब से यह नोट प्रचलन में नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *