बदलता मौसम अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है, और मानसून के मौसम में खासकर सिरदर्द जुकाम और खांसी की समस्या आम होती है इन सामान्य सी दिखने वाली बीमारियों का अगर सही समय पर उपचार न किया जाए तो ये आपके शरीर में गंभीर समस्या पैदा कर देती है खांसी भी एक ऐसी समस्या है जो मौसम में बदलाव से आपको दिक्कत दे सकती है मौसम की जरा सी करवट लोगों को खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं दे सकती है। अगर खांसी का समय रहते इलाज न किया जाए तो ये टीबी का रूप ले सकती है हालांकि खांसी होने पर ये पता होना जरूरी है कि आपको कैसी खांसी है सूखी खांसी और बलगम वाली खांसी ज्यादातर लोगों को परेशान करती है।’
खांसी चाहे बड़े को हो या फिर बच्चों को सभी को परेशान कर देती है ये एक ऐसी समस्या है जो घर के किसी भी सदस्य को होने पर पूरे घर को तकलीफ में डाल देती है खांसी होने पर इंसान को अपने सभी काम करने में दिक्कत आती है और उसका किसी भी काम में मन नहीं लगता। अगर आप भी बाजार से खांसी का सिरप ले लेकर परेशान हो गए हैं और आपकी खांसी जाने का नाम नहीं ले रही है तो हम आपको इसी समस्या से निजात पाने का बेहद आसान और अचूक उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमाकर आप मिनटों में खांसी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
खांसी को दूर करने के असरदार उपाय
1.अगर आप काफी समय से खांसी की समस्या से परेशान हैं तो एक चम्मच शहद लेकर उसे चाट लें ऐसा करने से आपके शरीर में बनने वाला कफ जल्द ही निकल जाएगा और खांसी से राहत मिलेगी।
2.दवाईयां खाने के बाद भी अगर खांसी कम नहीं हो रही है और खांसते खांसते आपके सीने में दर्द हो गया है तो आप सरसों तेल को गर्म करके उसमे थोडा कपूर मिला कर अच्छी तरह से छाती और पीठ की मालिश करें दिन में तीन बार तक ऐसा करने से खांसी की समस्या और दर्द से छुटकारा मिलता है।
3.अगर आपको सूखी खांसी है तो एक बतासे में थोडा सा लौंग का तेल लगाकर खा लें ऐसा करने से आपको सूखी खांसी में काफी राहत मिलेगी।
4.खांसी से छुटकारा पाने का सबसे अचूक तरीका है गाय के घी को लेकर उसे छाती पर मलना दिन में दो बार ऐसा करने से भी खांसी में जल्दी आराम मिलता है।