एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी अगले कुछ सालों में देश के 71,100 लोगों को जॉब देने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने 4 लाख करोड़ रुपए के मास्टर प्लान का ऐलान कर दिया है.
उन्होंने ये ऐलान चौथे री-इन्वेस्ट 2024 प्रोग्राम के दौरान किया. उन्होंने कहा कि साल 2030 तक वह देश में Renewable projects पर 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेंगे. जिससे देश में हजारों जॉब पैदा होंगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उन्होंने इस ग्लोबल इवेंट में क्या कहा?
अडानी ग्रुप ने किया ऐलान
अडानी ग्रुप ने सोमवार को कहा कि उसने चौथे Global Renewable Energy Investors Conference & Exhibition यानी री-इन्वेस्ट 2024 के दौरान सोलर, विंड और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी Renewable Energy projects में 4,05,800 करोड़ रुपये निवेश करने का संकल्प लिया है. ‘री-इन्वेस्ट 2024’ में Ministry of New and Renewable Energy को सौंपे गए शपथ पत्रों के अनुसार ग्रुप की कंपनियों – अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) ने 2030 तक रिन्युएबल प्रोजेक्ट्स में निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.
क्या कर रहे हैं प्लानिंग
भारत की सबसे बड़ी रिन्युएबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने 2030 तक 50 गीगावाट आरई क्षमता (वर्तमान में 11.2 गीगावाट परिचालन क्षमता) की प्रतिबद्धता जताई है. अडानी न्यू इंडस्ट्रीज 10 गीगावाट का सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, पांच गीगावाट का विंड मैन्युफैक्चरिंग, 10 गीगावाट का ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और पांच गीगावाट का इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी. खास बात तो ये है गौतम अडानी के इस निवेश से 71,100 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
रिन्युएबल एनर्जी पर सरकार की प्लानिंग
इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में कई बड़े फैसले लिए हैं, जिसमें 7,000 करोड़ रुपए के आउटले के साथ ऑफशोर ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए वायाबिलिटी गैप फंड (वीजीएफ) योजना और 31,000 मेगावाट हाइड्रो इलेक्ट्रीसिटी उत्पादन के लिए 12,000 करोड़ रुपए से अधिक की मंजूरी शामिल है. उन्होंने कहा कि भारत 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई स्तर पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए सरकार धन मुहैया कराती है और हर घर में सोलर रूफटॉप लगाने में मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि इस योजना से हर घर बिजली उत्पादक बनने जा रहा है.