घुटनों तक लंबी और काली चोटी के लिए सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, हफ्तेभर में दिखने लगेगा असर…..

How To Get Long Hair: हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल लंबे और घने हों। लेकिन आजकल के गलत खानपान, खराब जीवनशैली, प्रदूषण और तनाव के कारण बाल झड़ने लगने हैं और उनकी ग्रोथ भी रुक जाती है। ऐसे में, बालों को लंबा करने के लिए महिलाएं तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और महंगे हेयर ट्रीटमेंट्स भी करवाती हैं। लेकिन फिर भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। वहीं, मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में, बालों को लंबा करने के लिए कुछ नैचुरल उपायों का सहारा ले सकती हैं। इससे बालों को नुकसान होने का खतरा नहीं होगा। साथ ही, बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी। आज इस लेख में हम आपको एक खास तेल की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसके नियमित प्रयोग से आपके बाल काफी लंबे और घने होंगे। तो आइए, जानते हैं बालों को लंबा करने के लिए घर पर तेल किस तरह तैयार करें?

लंबे बालों के लिए घर पर कैसे तैयार करें तेल? (Homemade Oil For Long Hair)

आवश्यक सामग्री

  • 1 कप सरसों का तेल
  • 2 चम्मच मेथी दाना
  • 1 प्याज (कटा हुआ)

 विधि

सबसे पहले एक कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें। अब इसमें मेथी दाना और प्याज डालकर अच्छी तरह उबाल लें। जब तेल का रंग बदल जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद तेल को छान लें और स्टोर करके रख लें।

 बालों में कैसे लगाएं तेल?

सबसे पहले अपने बालों में अच्छी तरह कंघी कर लें। इसके बाद इस तेल को अपने स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे करीब 1 घंटे के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें। इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ काफी अच्छी हो सकती है। साथ ही, बाल घने भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *