Ajab GazabDharamIndiaTrendingViral

जिस महिला में होती है ये अवगुण उसका परिवार हो जाता है तबाह, शादीशुदा जिंदगी भी हो जाती है बर्बाद….

जिस महिला में होती है ये अवगुण उसका परिवार हो जाता है तबाह, शादीशुदा जिंदगी भी हो जाती है बर्बाद….

Chanakya Niti: किसी भी गृहस्थि में पति और पत्नी दोनों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। उनके कर्तव्यों का निष्ठा से पालन घर की सुख समृद्धि और आने वाली पीढ़ी का भविष्य निर्धारित करते हैं। काफी समय से ही कई विद्वानों ने पति पत्नी की भूमिकाओं को लेकर टिप्पणियां दी हैं। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि रिश्ते में पति से ज्यादा पत्नी की भूमिका अहम होती है। 

जिस महिला में होती है ये अवगुण उसका परिवार हो जाता है तबाह, शादीशुदा जिंदगी भी हो जाती है बर्बाद….

पत्नी के ही विचारों और प्रयासों पर घर की खुशियां निर्भर होती हैं। ऐसा कहा जाता है कि किसी भी आदमी की सफलता के पीछे एक औरत का हाथ होता है। पत्नी के गुण और अवगुण उसके पति तथा परिवार की खुशियों और आने वाले भविष्य को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं। ऐसा ही मानना आचार्य चाणक्य का भी था। 

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में हर व्यक्ति के लिये कुछ ना कुछ लिखा है। उन्होंने ये भी उल्लेख किया है कि पत्नी के एक अवगुण की वजह से उसका वैवाहिक जीवन तो नष्ट होता ही है, साथ ही साथ परिवार पर भी मुसीबतें आ सकती हैं। तो चलिए अब हम जानते हैं कि महिला के वो कौन-कौन से अवगुण है जिसकी वजह से उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है।

पत्नी का ये अवगुण परिवार को कर देगा तहस नहस

यूं तो गुस्सा किसी भी व्यक्ति के लिये अच्छा नहीं है, परंतु आचार्य चाणक्य का मानना है कि घर की स्त्रियों को बात-बात पर क्रोध नहीं करना चाहिये। इससे घर में अशांति पैदा होती है और आये दिन कलेश होते हैं। यहां तक कि अपने पति के साथ भी उनका रिश्ता कमजोर होता जाता है।

पति के प्रति हो ईमानदार

स्त्रियों को सबसे सहनशील माना गया है। आचार्य आणक्य के अनुसार पत्नी को अपने पति के प्रति ईमानदार होना चाहिये। वह अपने पति से प्यार करे और और सच बोले। इस प्रकार की पत्नियां घर के लिए भाग्यशाली होती हैं। चाणक्य का कहना है कि पत्नी की सुंदरता नहीं बल्कि उसका चरित्र मायने रखता है।

Leave a Reply