सोशल मीडिया पर स्कूल और कॉलेज से जुड़े वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. कभी क्लास में बच्चे धमाल मचाते नजर आते हैं तो कभी टीचर के ही होश उड़ा देते हैं. ऐसा ही एक नजारा फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसमें क्लास के बच्चों ने टीचर को एकाएक चकित कर दिया. टीचर लड़ाई की सूचना पाकर क्लास में पहुंची थीं. मगर वहां कुछ और ही खेल देखने को मिला. फ्रेम में कैद हुआ एक-एक नजारा आज यूजर्स के होश उड़ा देगा. नेटिजन्स भी प्रतिक्रियाएं देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
भागकर क्लास में पहुंची टीचर
वायरल हो रहे वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि किसी ने टीचर को क्लास में हो रही लड़ाई की सूचना दी है. क्लास से शोर-गुल की तेज आवाजें भी आ रही थीं. पता चलते ही टीचर से रहा नहीं गया और वो भागकर क्लास में पहुंचती हैं. मगर क्लास में घुसते ही बच्चों ने टीचर को तगड़ा सरप्राइज दे दिया. दरअसल, क्लास में बच्चों ने ये प्लान बनाया था कि टीचर को ऐसा सरप्राइज देंगे कि वो चकित रह जाएं. हुआ भी ऐसा ही टीचर बच्चों के सरप्राइज को ना समझ सकी और क्लास में घुसते ही हैरान रह गईं. मालूम होता है कि टीचर का बर्थडे है और बच्चों ने उन्हें जबरदस्त तोहफा देकर सरप्राइज किया.