आधी रात को पांच दोस्तों ने की शराब पार्टी, चखने में खाया मुर्गा. फिर चार दिन के अंदर सभी की मौत…

आधी रात को पांच दोस्तों ने की शराब पार्टी, चखने में खाया मुर्गा. फिर चार दिन के अंदर सभी की मौत…

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पांच दोस्तों ने पार्टी का प्लान बनाया. फिर आधी रात को बैठकर सभी ने जमकर शराब की. लेकिन वो नहीं जानते थे कि जिस शराब को वो पी रहे हैं, वही उनकी जान ले लेगी.

अगले दिन चारों की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन चार दिन के अंदर ही पांचों दोस्तों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

घटना मीरपुर इलाके की है. मृतकों की पहचान महेश कुमार उर्फ मामू (40), विक्की (35), दीपू (25), चंद्रपाल (55) और सुंदर (48) के रूप में हुई है. आशंका है कि आदर्श कॉलोनी से खरीदी गई जहरीली शराब से ही उनकी मौत हुई है. साथ ही उन्होंने उसके साथ बासी मुर्गा भी खाया था. गुरुवार को पांच मौतों की खबर वायरल हुई तो पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया. एसएसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में आदर्श कालोनी में कई थानों की फोर्स के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए लाहन भी नष्ट करने की कार्रवाई की गई.

पांच लोगों की मौत से मीरपुर इलाके में दहशत का माहौल है. आदर्श कालोनी में लंबे समय से अवैध रूप से शराब बनाने का धंधा संचालित किया जा रहा है. मीरपुर में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग रोजाना आदर्श कालोनी में शराब पीने के लिए जाते हैं. बताया जा रहा कि पांचों मृतकों ने एक साथ आदर्श कॉलोनी में ही शराब खरीदकर पी थी. इसके बाद देर रात जैसे ही पांचों अपने-अपने घर पहुंचे तो उनकी तबीयत खराब हो गई. सभी उल्टियां मारने लगे.

चार दिन के अंदर पांचों की मौत

पहले तो पांचों के परिवार वालों ने इस पर इतना ध्यान नहीं दिया. लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर सभी को अलग-अलग अस्पतालों ले जाया गया. पांचों ने चार दिन के अंदर बारी-बारी से दम तोड़ दिया. गुरुवार को जब सोशल मीडिया पर सूचना वायरल हुई तो एसएसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में आदर्श कॉलोनी में मजिस्ट्रेट और कई थानों की फोर्स के साथ छापेमारी की गई.

क्या बोले एसएसपी?

एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा- आदर्श कॉलोनी में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस छापेमारी अभियान चला रहा है. गुरुवार को भी मजिस्ट्रेट और कई थानों की फोर्स के साथ छापेमारी की गई. कॉलोनी के हर घर की सघन तलाशी ली गई. अवैध रूप से शराब बनाने वालों का डोजियर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की भी सूची बनाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *