क्या आप भी जल्दी अमीर बनना चाहते हैं? तो जीवन में भूलकर भी ना करें ये 4 काम, वरना माता लक्ष्मी हो जाएगी नाराज…

मां लक्ष्मी धन प्रदायिनी देवी कहलाती हैं। जिसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बन जाती है उसका जीवन सदैव सुख और शांति से व्यतीत होता है। अतः भारतीय ज्योतिष और धर्मशास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अनेक उपाय बताएं गए हैं।

क्या आप भी जल्दी अमीर बनना चाहते हैं? तो जीवन में भूलकर भी ना करें ये 4 काम, वरना माता लक्ष्मी हो जाएगी नाराज…

मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखने के उपाय में कुछ महत्वपूर्ण चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें न करने की हिदायत दी गई है क्योंकि उन कामों को करने से मां लक्ष्मी कुपित होती हैं और जीवन में अनावश्यक कठिनाइयां पैदा हो जाती हैं । आइए देखते हैं ऐसे कौन से काम हैं जिनसे मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा से वंचित रखती हैं।

1. पारिवारिक झगड़ें व क्लेश

भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस घर में आपसी कलह और विवाद बना रहता है वहां मां लक्ष्मी कभी अपना स्थाई निवास नहीं बना पातीं। परिणामस्वरूप परिवार में आर्थिक तंगी के साथ ही सुख शांति का अभाव बना रहता है तथा ऐसे परिवार के सामाजिक मान सम्मान में भी कमी आती है।

2. मैले कुचैले वस्त्र पहनना

कहते हैं शरीर का प्रभाव मन पर और मन का प्रभाव शरीर पर पड़ता है अतः यदि हम अपने शरीर पर गंदे व बिना धुले कपड़े पहनते हैं तो हमारा विचार और व्यक्तित्व भी उससे प्रभावित होगा। अतः ऐसे व्यक्ति से मां लक्ष्मी सदैव दूर रहती हैं क्योंकि उन्हें यत्र तत्र सर्वत्र स्वच्छता पसंद है।

3. झाड़ू के रखरखाव को नजर अंदाज करना

पौराणिक मान्यता के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी वास करती हैं। क्योंकि झाड़ू की घर की साफ सफाई में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः झाड़ू रखने का स्थान भी साफ सुथरा होना चाहिए। क्योंकि गंदगी में झाड़ू रखने से मां लक्ष्मी कुपित होती हैं।

4. संध्या पहर सोना

हिंदू धर्म शास्त्रों में कहा गया है की गोधूलि बेला में सोना सर्वथा अनुचित है। क्योंकि इस समय यदि आप सो रहे हैं तो मां लक्ष्मी आपके द्वार से निराश होकर वापस चली जाएंगी और आपका जीवन आर्थिक विपन्नता से घिर जाएगा। इसीलिए संध्या पहर सोने से सदैव परहेज करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *