इस महंगाई भरे ज़माने में पैसों की जरूरत किसे नहीं होती। सबकी ख्वाहिश होती है कि उनके पास इतना धन हो कि उन्हें किसी भी चीज़ के लिए तरसना ना पड़े। वे अपने घरवालों की, अपने बच्चों की इच्छा तथा हर जरूरत को पूरा कर सके।
मनुष्य पैसे कमाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत भी करता है पर फिर भी कई बार ऐसा होता है कि उसे सफलता नहीं मिलती। तमाम कोशिशों के बावजूद भी वो असफल हो जाता है और उसे अपने जीवन में कई सारे समझौते करने पड़ते हैं।
आपको कभी धन की कमी न हो और आपको ये समझौते न करने पड़े इसके लिए आज हम लाए हैं कुछ उपाय। तो चलिए जानते हैं कि वे क्या है। ये तो सब जानते हैं कि पर्स सामान्यतः पैसे रखने के लिए प्रयोग किया जाता हैं। और ऐसी ही कुछ चीजें हैं जो यदि आप अपने पर्स में रखेंगे तो आप को लाभ अवश्य होगा। आपको धन की कमी नहीं होंगी।
पर्स में अपने गुरु या देवी देवता का चित्र न रखें। अपने परिवार की फ़ोटो रख सकते हैं। आप चाहे तो ॐ या स्वस्तिक का चिह्न रख सकते हैं। पर ध्यान रहे कि वह कटा फटा ना हो।
पर्स में रुपये ठीक तरीके से रखें। पर्स में अलग अलग पॉकेट्स होती हैं उनका प्रयोग करें और नोट और सिक्कों को अलग रखें। क्योंकि पर्स खोलते वक़्त सिक्का नहीं गिरना चाहिए।
- अपने पर्स में सोने या पीतल का चकोर (square) टुकड़ा जरूर रखें।
- कौड़िया, माँ लक्ष्मीजी का प्रतिक हैं यो आप इसे भी अपने पर्स में रख सकते हैं।
- गोमती चक्र को आप अपने पर्स में रख सकते हैं पर इसे देवी लक्ष्मी की पूजा के बाद ही अपने पर्स में रखें।
- पीपल का पत्ता, अगर आपके पैसे ज्यादा खर्च हो रहे हैं तो आप पीपल के पत्ते को बिना मोड़े अपने पर्स में रखें।