बहू के बेडरूम में चुपके से घुसा जेठ, अकेली पाकर कर डाली ऐसी डिमांड, सुनकर महिला के खड़े हो गए रोंगटे…

बहू के बेडरूम में चुपके से घुसा जेठ, अकेली पाकर कर डाली ऐसी डिमांड, सुनकर महिला के खड़े हो गए रोंगटे…

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपने भाई की गैरमौजदूगी में बहू के कमरे में घुस गया।  इससे पहले की विवाहिता कुछ समझ पाती, शख्स उसके बिस्तर पर चढ़ गया और ऐसी डिमांड की जिसे सुनकर उसके रौंगटे खड़े हो गए। ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जेठ, महिला के पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

दहेज में आई कार को ससुराल वालों ने बेचा 
जानकारी के अनुसार ये मामला वेव सिटी इलाके का है। पीड़िता ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। उसने बताया कि उसकी शादी 20 जून, 2021 को पवन नाम के शख्स के साथ हुई थी। शादी के समय उसके मायके वालों ने काफी दहेज दिया। उसके दहेज में एक कार भी दी थी। लेकिन ससुराल वालों ने कार बेच दी। वह फिर से दहेज की डिमांड करने लगे और मांग पूरी न होने पर टॉर्चर करते थे।

चुपके से बेडरूम में घुसा जेठ 
महिला का कहना है कि उसके जेठ अरूण की उस पर पहले ही गंदी नजर थी। वह घर में उसे अजीब तरीके से देखता था। 7 अगस्त को उसका पति अपने काम से बाहर गया था। वह अपने बेडरूम में अकेली थी। तभी उसका जेठ चुपके से उसके कमरे में घुस गया। उसके बेड पर आकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। 

आरोपी बोला- ‘मैं जो कर रहा हूं करने दे’
जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी बोला- पहले अपने बाप से 10 लाख रुपये लेकर आ, नहीं ला सकती तो मैं जो कर रहा हूं, मुझे करने दे।  इसके बाद आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया, वह किसी तरह उसके चगुंल से निकलकर कमरे  से बाहर आई और सास ससुर को इसके बारें में बताया। 

पति भी लगाने लगा गंदे आरोप 
लेकिन उन्होनें उसपर भी आरोप लगाने शुरू कर दिए। पति वापस लौटा तो वो भी उस पर गंदे आरोप लगाने लगा। ऐसे में पीड़िता अपने मायके आ गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जेठ अरूण, पति पवन और ससुर बलवीर चंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *