शादी की पहली रात शराब पीकर कमरे में पहुंचा पति, मच गया हंगामा, परिजन पहुंचे तो पत्नी को दिया तलाक,…

दरअसल, यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र का है। एक नई नवेली दुल्हन ने अपने ननदोई के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बयान में बताया कि उसका पति शराब के नशे में धुत था। और फिर रात को…

शादी की पहली रात शराब पीकर कमरे में पहुंचा पति, मच गया हंगामा, परिजन पहुंचे तो पत्नी को दिया तलाक,…

ससुराल पहुंची नवविवाहिता के कमरे में पति नशे में झूमता हुआ पहुंचा तो हंगामा खड़ा हो गया। शोर पर पहुंचे परिजनों ने मामला शांत करा दिया। आरोप है कि रात में ननदोई ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। विवाहिता ने शिकायत की तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

पीड़िता की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी तीन सितंबर को पास के ही गांव निवासी एक युवक के साथ की थी। मायके से विदा होकर ससुराल पहुंची।

विवाहिता उस समय हैरान रह गई जब सुहागरात पर पति शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा। आरोप है कि उसने नशे की हालत में दुर्व्यवहार किया। उसने शोर मचा दिया। हंगामा होने पर कमरे में पहुंचे ससुराल वालों ने दोनों को समझाकर मामला शांत करा दिया।

विवाहिता को कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि रात में कमरे में पहुंचे ननदोई ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह में पीड़िता ने फोन कर मायके से लोगों को बुला लिया। बातचीत के दौरान पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया।

शादी के अगले ही दिन तलाक होने के बाद पीड़िता परिजनों के साथ मायके आ गई। इस बीच दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास भी चला लेकिन मसले का हल नहीं हो पाया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिली है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *