‘प्रेग्नेंट करो 5 लाख रूपए पाओ’: अमीर घर की युवतियों को गर्भवती करने का जॉब ऑफर, अनोखा मामला जानकर रह जाएंगे दंग

‘प्रेग्नेंट करो 5 लाख रूपए पाओ’: अमीर घर की युवतियों को गर्भवती करने का जॉब ऑफर, अनोखा मामला जानकर रह जाएंगे दंग

एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया के माध्यम से अमीर घर की युवतियों को प्रेग्नेंट करने के लिए 5 लाख रुपये का जॉब ऑफर दिया गया। इस ऑफर को देखकर एक युवक तैयार हो गया।

हालांकि, युवक को इस जॉब की असलियत का जरा भी अंदाजा नहीं था। उसके साथ साइबर ठगों ने जॉब के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम प्रयागराज में की गई है।

पूरा मामला मऊआइमा के बाकराबाद क्षेत्र का है। यहां अल्ताफ नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें लिखा था कि अमीर घर की युवतियों को प्रेग्नेंट करने की जॉब है और सैलरी 5 लाख रुपये के साथ सुख-सुविधाएं भी दी जाएंगी। विज्ञापन में संपर्क करने के लिए एक नंबर भी दिया गया, जिस पर उसने कॉल किया। इस दौरान उससे रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 800 रुपये और फिर बाद में 24 हजार रुपये भेजे गए।

इसके बाद, साइबर ठगों ने युवक को फिर से कॉल किया और 3 लाख रुपये की डिमांड की। लेकिन युवक समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया, तो पुलिस अधिकारियों के प्रोफाइल फोटो लगे नंबरों से कॉल करके उसे मुकदमा कर जेल भेजने की भी धमकी दी गई। इसके बाद युवक ने मामले की जानकारी साइबर क्राइम को दी। इसे भी जरूर देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *