UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सिरफिरे आशिक ने कार चढ़ाकर एक छात्रा की हत्या कर दी। वहीं इस हादसे के बाद तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद आरोपी भी गंभीर रुप से घायल हो गया है। फिलहाल, पुलिल ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना गोरखपुर के बरहुआ गांव की है। यहां रहने वाली अंकिता यादव शहर के गंगोत्री देवी कालेज में पढ़ती थी। वह ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में थी। कहा जा रहा है कि आरोपी और छात्रा एक दूसरे को जानते थे। आरोपी छात्रा से एकतरफा प्यार करता था और वो उससे शादी करना चाहता था। खबरों की मानें, तो जब छात्रा सुबह करीब 10 बजे चौराहे पर कालेज जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी आया और तेज रफ्तार कार से छात्रा को कुचल दिया। इससे छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परिजनों ने अंकिता की करा दी थी शादी
खबरों की मानें, तो अंकिता के परिजनों ने उसकी सगाई किसी और से करा दी थी। जब ये बात आरोपी को पता चली तो वह नाराज हो गया और सिरफिरे आशिक ने उसे मारने का प्लान बनाया और कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी।
अंकिता से शादी करना चाहता था प्रिंस यादव
बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम प्रिंस यादव है। अंकिता और प्रिंस दोनों एक ही समाज के थे। वह अंकिता से शादी करना चाहता था। लेकिन अंकिता के घर वाले तैयार नहीं थे। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।