ससुर के साथ संबंध बनाने के बदले बहु मांगती थी पैसे, फिर एक दिन…

ससुर और बहु का रिश्ता बाप बेटी के रिश्ते जैसे होता है पर इन लोगों ने इस रिश्ते को भ्र्ष्ट कर दिया है जहाँ, ससुर और बहु संबंध बनाते थे और फिर बहु ससुर से पैसे लेती थी 

extramarital affair

 गुजरात के खेड़ा जिले से सामने आई एक रंगीनमिजाज बहू की कहानी ने सबको चौंका कर रख दिया है. 2 लाख रुपए के लिए बहू ने father-in-law को बेरहमी से death के घाट उतार दिया. खुलासा हुआ कि बहू और father-in-law के बीच रिश्ता था. घर से बाहर एक प्राइवेट रूम में दोनों अनैतिक संबंध बनाते थे. father-in-law इसके एवज में बहू को रुपये देता था. लेकिन फेसबुक के जरिए बहू एक अन्य युवक के संपर्क में आई और युवक ने उसे विदेश जाने का लालच दिया. जरूरत थी 2 लाख रुपए की. जब रकम नहीं मिली तो बहू ने प्राइवेट पार्ट काटकर father-in-law की बेरहमी से हत्या कर दी. police ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

खेड़ा जिले के डाकोर स्थित भगत जैन इलाके में निवासी जगदीश शर्मा (75 वर्ष) 3 दिन से लापता थे. चिंतित परिवार ने सभी जगह जगदीशभाई की खोजबीन शुरू की. बड़े बेटे विजयभाई शर्मा समेत कुछ लोग खोज करते हुए चोल वाले पहुंचे तो घर पर ताला लगा था. लेकिन जब ताला तोड़कर घर में देखा तो लापता जगदीशभाई का शव नग्न हालत में क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला. तुरंत police को इसकी जानकारी दी गई. 

मृतक के बड़े बेटे की शिकायत मिलने के बाद police ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. डाकोर police ने मृतक के क्षत-विक्षत शव को फॉरेंसिक लैब में भेज दिया. वहां से रिपोर्ट आई कि मृतक की death सिर और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट लगने से हुई है. उधर, फरियादी बेटे ने अपने छोटे भाई की पत्नी मनीषा शर्मा पर संदेह जताया.  police ने जगदीशभाई के छोटे बेटे की पत्नी मनीषा शर्मा से कड़ी पूछताछ शुरू की. इस दौरान मनीषा ने जो सच बताया, उससे सभी दंग रह गए. 

police की पूछताछ में बहू ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया, वह अपने father-in-law जगदीशभाई के साथ अक्सर अनैतिक संबंध बनाती थी और इस affair के बदले में father-in-law उसकी आर्थिक मदद कर रहा था. लेकिन तकरीबन एक माह पहले मनीषा फेसबुक के जरिए एक दोस्त के संपर्क में आई. उस दोस्त ने मनीषा को विदेश जाने का झांसा दिया. मनीषा भी विदेश जाने के ख्वाब देखने लगी. 

लेकिन विदेश जाने के लिए 2 लाख रुपए की जरूरत थी. इसलिए मनीषा ने अपने father-in-law से दो लाख रुपए की मांग की और father-in-law ने इससे इनकार कर दिया. पैसे न देने के कारण मनीषा को गुस्सा आ गया और उसने father-in-law की हत्या करने की साजिश रच डाली. 

इसके तहत वह खुद father-in-law के साथ चोल वाले घर गई. फिर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान मनीषा ने father-in-law के प्राइवेट पार्ट पर हथियार से वार कर दिया. यही नहीं, ठंडे कलेजे से सिर पर वार कर father-in-law की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी बहू घर के बहार ताला डालकर चली गई. इस तरह से परीवार के साथ रहने लगी, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो. 

उधर, तीन दिन बीत जाने के बाद भी जगदीशभाई घर नहीं आए तो, इस पर चिंता व्यक्त करते हुए बड़े बेटे विजयभाई शर्मा ने राजस्थान में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के घर पतासाजी की. वहीं, बहू मनीषा खुद परिवार के साथ गुमशुदा father-in-law को खोजने में लग गई. लेकिन वह कहीं नहीं मिले. और अंततः चोल वाले कमरे में जांच की. जहां जगदीशभाई का नग्न हालत में शव मिला. फिलहाल, महिला आरोपी मनीषा शर्मा को police ने अपने ही father-in-law की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *