ऐसी कौन की चीज है जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं??

ऐसी कौन की चीज है जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं??

General knowledge Questions: देशभर में नौकरियों के लिए अलग अलग तरह का क्राइटेरिया है. हालांकि सरकारी नौकरियों में कुछ चीजें कॉमन होती हैं. जैसे कि इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जनरल नॉलेज से जुड़े होते हैं. तो आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं जोकि पढ़ने और सुनने में तो आसान लगते हैं लेकिन जब जवाब देने की बारी आती है तो शायद हमें उनके जवाब नहीं पता होते हैं. तो चलिए ऐसे ही कुछ सवालों पर एक नजर डालते हैं. 

सवाल: वायुसेना की प्रथम महिला पायलट का नाम? 

जवाब: हरिता कौर 

सवाल: भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया? 

जवाब: साल 1950 में 

सवाल: भारत देश का सबसे पुराना विश्वविधालय कौन सा है? 

जवाब: नालंदा विश्वविधालय. 

सवाल: भारत में सबसे पहले स्वर्ण मुद्राएं किसने चलाई ? 

जवाब: B. इण्डो – बैक्ट्रियन 

सवाल: कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा है? 

जवाब: फेयरी क्वीन 

सवाल: किसने कहा था कि 1857 का विद्रोह “न तो पहला, न ही राष्ट्रीय, न ही स्वतंत्रता संग्राम था”? 

जवाब: आर.सी. मजूमदार 

सवाल: भारत देश में पानी के ऊपर बना हुआ सबसे लम्बा रेलवे पुल कौन सा है? 

जवाब: देश में पानी के ऊपर बने हुए सबसे लंबे रेलवे पुल का नाम ढोला-सदिया है. जिसकी लम्बाई 9.15 किलोमीटर है. 

सवाल: भारत में नेशनल फ्लैग डे किस दिन मनाया जाता है? 

जवाब: 22 जुलाई 

सवाल: ‘विश्व जनसंख्या संभावना 2022’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत को किस वर्ष में दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकलने का अनुमान है? 

जवाब: 2023 

सवाल: जैन धर्म के पहले तीर्थंकर कौन थे? 

जवाब: ऋषभनाथ 

सवाल: SAARC का सचिवालय किस स्थान पर है? 

जवाब: काठमांडू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *