महिला के शरीर से कटकर हाथ गिरा 300 मीटर दूर, आटो में बैठकर जा रही थी ट्रक काटते हुए निकल गया…..

महिला के शरीर से कटकर हाथ गिरा 300 मीटर दूर, आटो में बैठकर जा रही थी ट्रक काटते हुए निकल गया…..

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित संस्कार कालोनी गोहलपुर में आज हृद्य विदारक घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर आटो सवार महिला नीतू पटेल का एक हाथ सामने से आ रहा ट्रक काटते हुए निकल गया. महिला के शरीर से कटकर हाथ करीब 300 मीटर दूर जा गिरा. कुछ पल बाद महिला को हाथ कटने का अहसास हुआ तो गिर गया. वहीं आसपास के लोग महिला को तत्काल निजी अस्पताल ले गए. जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का कटा हाथ तलाश कर डाक्टरों को दिया ताकि हाथ जुड़ जाए. लेकिन डाक्टरों ने बताया कि एक घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है कोशिकाओं ने काम करना बंद कर दिया है. जिससे हाथ जोडऩा मुश्किल है.

बताया गया है कि पनागर निवासी नीतू पटेल उम्र 32 वर्ष आज दोपहर को ग्वारीघाट नर्मदा के दर्शन कर अपने घर जाने के लिए निकली. दमोह नाका पहुंचने पर नीतू ने रिक्शा बदला. फिर नीतू दूसरे ई-रिक्शा में बैठकर पनागर जाने निकली. रही थी, ई-रिक्शा जब संस्कार सिटी के पास से गुजर रहा था इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक का धारदार हिस्सा महिला के हाथ से टकराया और काटते हुए निकल गया. एक पल के लिए तो नीतू समझ ही नहीं पाई कि क्या हो गया, कुछ पल बाद महिला बेहोश हो गई.

ई-रिक्शा खून से सन गया. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्कों मौके पर पहुंची और महिला के शरीर से गायब हुए हाथ को तलाश किया तो वह मौके से 300 मीटर दूर गाजीनगर के पास सड़क किनारे हुए पड़ा मिला. पुलिस ने कटे हाथ को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डाक्टरों का कहना था कि एक घंटे से अधिक का समय होने के कारण कोशिकाओं ने काम करना बंद कर दिया है, इसलिए हाथ का जुडऩा मुश्किल है. वही महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *