झांसी. आधुनिक विज्ञान के इस युग में क्या विश्वास किया जा सकता है कि किसी की आत्मा किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करके हत्यारों का नाम बताएं? क्या विज्ञान के इस युग में यह कल्पना की जा सकती है कि जिस शख्स का मर्डर करने का आरोप है, मर्डर के बाद जिस शख्स को बेतवा नदी में फेंक दिया गया, उसके शव को मगरमच्छों ने खा लिया, उसी की आत्मा अपने कातिलों के खिलाफ गवाही दे रही है. मृतक की आत्मा अपने कातिलों का नाम खोलकर बता रही है. इस पर हम भी यकीन नहीं करते थे लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मृतक की आत्मा एक युवक के अंदर समा गई ह्है. युवक मृतक की आत्मा की ही आवाज में कातिलों का नाम बता रहा है. मृतक की आत्मा पुलिस से गुहार लगा रही है कि हमारे कातिल आखिर गिरफ्तार क्यों नहीं हो रहे हैं? क्या है यह पूरा मामला आइये जानते हैं.
मामा शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरछा गेट नाम का गांव है, जहां दो हफ्ते पहले इरफान नाम का एक शख्स अपने घर से बाहर गया था, जो वापस लौटा ही नहीं. इरफान वापस घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. जब कई दिन तक इरफान का कोई पता नहीं चला तो उसके चाचा ने पूरे मामले की शिकायत मोठ कोतवाली में की. बीते 16 सितंबर से इरफान के संदिग्ध हाल में लापता होने के मामले में सभी को हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इसमें एक शख्स अपने कत्ल की कहानी बता रहा है.
इरफान की आत्मा बता रही अपने कातिलों का नाम
दावा किया गया कि उस व्यक्ति के अंदर इरफान की आत्मा आ गई है. इरफान की आत्मा अपने कातिलों का नाम ले रही है. आत्मा पुलिस अधिकारियों को बता रही है कि हमारे कातिल चार लोग हैं जिनको गिरफ्तार कर लीजिए. आरोप लगा है कि ‘बहनोई शहीद समेत चार लोग इरफान को शहर कोतवाली से मोठ कोतवाली क्षेत्र ले गए थे. चारों ने मिलकर उसका मर्डर किया और फिर उसके हाथ-पैर बांधकर बेतवा नदी में फेंक दिया. बेतवा नदी में इस समय मगर काफी ज्यादा हैं जो इरफान के शव को पूरी तरह खा गए.’
घर में खजाना मिलने की थ्योरी आई सामने
भतीजे इरफान की मौठ कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाने वाले जालौन जिले के निवासी चाचा शाहिद कुरैशी ने मृतक के ही पिता समेत परिजनों पर आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि घर में काफी बड़ी मात्रा में सोना निकला था. घर में खजाना निकलने की भनक इरफान को लग गई थी. इरफान पूरे मामले को कहीं बात न दे, इसको लेकर इरफान के ही पिता समेत अन्य आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव को बेतवा नदी में फेंक दिया.
इरफान के पिता भी पहुंचे एसएसपी ऑफिस
इरफान की हत्या कर शव को बेतवा नदी में फेंक दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले की शिकायत करने अब इरफान के पिता भी एसएसपी ऑफिस पहुंचे. इरफान के पिता ने अपने बचाव में एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका बेटा दो हफ्ते पहले घर से किसी काम से गया था जो अब तक लौटा नहीं है. मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा मजदूरी करता था, ऐसे में अक्सर कई कई दिन तक बाहर रहता था. इस बार भी बेटा मजदूरी करने गया जो अब तक लौटकर वापस नहीं आया. जिस तरह से इरफान लापता हुआ उसको लेकर अब शहर कोटवारी पुलिस से लेकर मोठ कोतवाली पुलिस इरफान की तलाश कर रही है.
क्या वाकई में इरफान की हत्या कर दी गई?
इरफान जिंदा है या मुर्दा, इसको लेकर फिलहाल कह पाना मुश्किल है. क्या वाकई में इरफान खजाने के बारे में जान गया था जो उसके घर से निकला था. क्या वाकई में इरफान की हत्या कर दी गई? उसकी आत्मा अब मौठ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के अंदर जाकर अब इरफान की तोतली भाषा में कातिलों का नाम बता रही है… क्या इरफान के पिता, बहन बहनोई संदेह के घेरे में हैं या फिर इरफान का चाचा कोई बड़ी कहानी गढ़ रहा है. आत्मा की गवाही से जुड़ी इस सनसनीखेज बानगी में तमाम ऐसे सवाल हैं जिनका पुलिस को पता लगाना बेहद जरूरी है.