Giant Anaconda Viral Video: सांपों (Snakes) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, ऐसे में अगर साक्षात सांप (Snake) के दर्शन हो जाए तो फिर क्या होगा? दुनिया में पाए जाने वाले सांप बेहद खतरनाक होते हैं, इसलिए उनका सामना करने से ज्यादातर लोग कतराते हैं. वैसे तो आपने एनाकोंडा (Anaconda) के कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे होंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक विशालकाय एनाकोंडा का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसका आकार इतना बड़ा है कि उसे देखकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाए. बताया जा रहा है कि यह एनाकोंडा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जंगल में देखा गया है, जिसका वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि घने जंगल में स्थित एक पेड़ पर विशालकाय एनाकोंडा नजर आ रहा है. उसका आकार इतना बड़ा है कि देखने वालों के होश उड़ गए हैं. हालांकि वीडियो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है, इसलिए यह मुमकिन है कि यह विशालकाय सांप एनाकोंडा न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे इंडियन एनाकोंडा बता रहे हैं.