बेटी गोरी और दामाद काला, सास को पसंद नहीं रंग तो पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाया….

बेटी गोरी और दामाद काला, सास को पसंद नहीं रंग तो पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाया….

पटना : कहते हैं सास के अपनी बेटी से ज्यादा प्यार दामाद होता है। लेकिन बिहार से जो मामला सामने आया है, इसने इस रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मिथिला में एक सास इतनी क्रूर हो गई है कि उसने अपनी ही बेटी को विधवा बनाने के लिए दामाद के मर्डर की योजना बना डाली। मौका मिलते ही युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया। फिलहाल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

दामाद को इस वजह से पसंद नहीं करती थी सास
दरअसल, यह मामला बिहार के वैशाली जिले का है। जहां सास ने दामाद को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। वजह थी वो दमाद को नापसंद करती थी। क्योंकि बेटी ने बिना परमिशन की लव मैरिज जो कर ली थी। फिलहाल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत सीरियस बनी हुई है। उसे वैशाली से पटना रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक 75 प्रतिशत तक जल चुका है।

प्रेग्नेंसी की वजह से माता-पिता के घर आई थी बेटी
पीड़ित दामाद की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है जो कि मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के रहने वाले है। उसने पिछले साल मई में पटेढ़ी थाना क्षेत्र के करनेजी गांव रहने वाली नेहा कुमारी से लव मैरिज की थी। दोनों अपने घरवालों से अलग होकर किराए के घर में रने लगे थे। लेकिन कुछ दिन पहले जब नेहा प्रेग्नेंट हो गई तो उसने पति से कहा कि इस समय वह मायके में रहना चाहती है। विकास मान गया और उसे माता-पिता के पास छोड़ आया।

बेटी गोरी और दामाद काला है, उसने सास ने उसे मारने की रच ली साजिश
बेटी के आने के बाद भी सास अपने दामाद से खुन्नस खाई हुई थी। उसका कहना था कि मेरी बेटी इतनी गोरी है और दामाद इतना काला है। इस वजह से मुझे विकास पसंद नहीं है। उसकी कहीं और विवाह करा दूंगी। शादी के एक साल से ज्यादा होने के बाद भी उसने दामाद को स्वीकार नहीं किया था। वह उसे मारने के लिए मौका देख रही थी। फिर एक दिन अपनी बेटी से दमादा को फोनकर घर बुलाया और बहस करने लगी। इसके बाद सास ने पेट्रोल और किरोसिन तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *