क्या आपने मच्छर को अंडे देते देखा है? बुलेट की रफ़्तार से निकलते हैं बच्चे, कैमरे में कैद हुआ…

क्या आपने मच्छर को अंडे देते देखा है? बुलेट की रफ़्तार से निकलते हैं बच्चे, कैमरे में कैद हुआ…

बारिश का मौसम कई बीमारियों को लेकर आता है. खासकर इस मौसम में कीड़े-मकौड़े काफी निकलते हैं. मच्छरों के लिए ये सीजन बेस्ट होता है. इसमें वो जमकर प्रजनन करते हैं और बीमारियां फैलाते हैं. डेंगू के मच्छर बारिश के पानी में पनपते हैं और लोगों को बीमार करते हैं. यही वजह है कि बारिश के मौसम में आसपास पानी जमा ना होने देने की बात कही जाती है. लेकिन इसके बाद भी ये मच्छर इस मौसम में जमकर आतंक मचाते हैं.

सोशल मीडिया पर एक मादा मच्छर के अंडे देने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें मच्छर को अंडे देते हुए रिकॉर्ड किया गया. जिस तरह से मच्छर अंडे दे रही है, उसने सबको हैरान कर दिया. एक तो ये मच्छर बेहद छोटे होते हैं. ऐसे में इनके अंडे नंगी आंखों से दिखते भी नहीं हैं. जब कैमरा लगाकर इस मोमेंट को रिकॉर्ड किया गया तो सब हैरान रह गए. इसे क्लोजअप से जब रिकॉर्ड किया गया तो बेहद शानदार नजारा देखने को मिला.

लाइन से गिरते गए अंडे
मच्छर किसी भी एंगल से इंसान के लिए फायदेमंद नहीं हैं. वो सिर्फ बीमारियां ही फैलाते हैं. ऐसे में इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने लिखा कि इन्हें पैदा नहीं होने देना चाहिए. वीडियो में एक मादा मच्छर सफ़ेद-सफ़ेद अंडे देती नजर आई. वो बुलेट की रफ़्तार से अंडे देती नजर आई. एक के बाद एक कई अंडे पत्तों के ऊपर रखती जा रही थी. मोशन में देखा गया, तो और भी ज्यादा हैरत में लोग पड़ गए.

लाखों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इसे देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट में हैरानी जताई. एक ने लिखा कि इसे तुरंत मार डालो. वहीं एक ने लिखा कि ऐसे तो टाइपराइटर में लिखा जाता था. कई लोगों ने लिखा कि दुनिया को मच्छर की जरुरत नहीं है. कई ने बताया कि आज से पहले उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा था. ये नजारा उनके लिए बेहद यूनिक था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *