चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जनपद में भैंस ढूंढने गई महिला का शव खेत में अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक महिला के परिजनों ने महिला के साथ रेप के बाद उसकी हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल ये पूरा मामला मारकुंडी थाना क्षेत्र के छेरिया गांव का है. जहां दाढ़ी गांव की रहने वाली मेमा नाम की महिला अपनी भैंस ढूंढने के लिए घर से निकली हुई थी, लेकिन वह शाम तक घर वापसी नहीं आई जिसके बाद उसके परिजनों ने महिला की तलाश करना शुरू कर दिया, तभी छेरिया गांव में शाम को एक चरवाहे ने एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ खेत में देखा जिसके बाद मारकुंडी थाने की पुलिस को उसने सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मारकुंडी थाने की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला की शिनाख्त मेंमा के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने महिला की शिनाख्त कर लिया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने महिला का शव देखकर महिला के साथ रेप के बाद उसकी हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले में मानिकपुर थाना के थाना अध्यक्ष का कहना है कि एक महिला का खेत में शव मिला हुआ है जिस को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत का कारण पता चल पाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मृतक महिला के परिजनों से तहरीर लेकर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.