दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह में हड़कंप मचाने वाले दीपचंद हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस को मृतक का शव एक महीने बाद पन्ना जिले से बरामद हुआ है. आरोपियों ने युवक की हत्या कर लाश केन नदी में फेंक दी थी. चौंकाने वाले इस हत्याकांड में पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पत्नी ने महज इस बात पर पति की हत्या करवा दी कि उसका पति घर से बाहर काम करता था. इस वजह से उसे अकेलापन खाता था. इसलिए उसने पुराने प्रेमी को याद किया और फिर पति को रास्ते से हटा दिया. पत्नी ने परिवार में प्रेमी की पहचान मुंहबोला भाई कहकर कराई थी. अंधे कत्ल का ये राज एक मोबाइल कॉल ने खोल दिया.
हटा के एसडीओपी नीतेश पटेल ने बताया कि दीपचंद की पत्नी कविता का प्रेम प्रसंग उसके मायके में रहने वाले कल्लू बर्मन के साथ था. लेकिन शादी के बाद दीपचंद दोनों के बीच रोड़ा बन रहा था. इस बीच मायके गई कविता ने प्लान बनाया. उसने अपने प्रेमी के जरिये पति को मायके पन्ना जिले के सुनवानी बुलाया. यहां जंगल में पत्नी, प्रेमी और उसके साथी ने लाठियों से पीट-पीट कर दीपचंद को मौत के घाट उतार दिया. किसी को इस हत्या का पता न चले इसके लिए भी आरोपियों ने बड़ा प्लान तैयार किया था.
आरोपियों ने केन नदी में बहा दी लाश
आरोपियों ने दीपचंद की लाख को केन नदी में फेंक दिया. बता दें, बीते तीन दिनों से दमोह जिले के साथ-साथ पन्ना जिले की पुलिस, एसडीआरएफ की टीम लाश को केन नदी में तलाश कर रही थी.