भीलवाड़ा। राजस्थान में शाहपुरा जिले के काछोला में एक पूर्व सरपंच को महिलाओं ने जमकर पीटा. नेताजी महिलाओं से बचने के लिए एक दुकान में घुसे तो महिलाएं वहां भी पहुंच गईं और पीटती रहीं. इस दौरान भीड़ इस घटना की गवाह बनी रही. जिस पूर्व सरपंच को महिलाओं ने पीटा, उस पर बुजुर्ग से कुकर्म सहित कई केस दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार, ये घटना काछोला के बस स्टैंड पर हुई. इस घटना को सैकड़ों लोग तमाशबीन होकर देखते रहे. यहां पूर्व सरपंच प्रहलाद नट के साथ कुछ महिलाओं ने करीब आधे घंटे तक मारपीट की. मारपीट के दौरान पूर्व सरपंच प्रहलाद नट के कपड़े फाड़ दिए गए.
बचने के लिए दुकान में जा घुसा पूर्व सरपंच
पूर्व सरपंच महिलाओं से बचकर एक दुकान में जा घुसा. दुकान के अंदर भी महिलाओं ने घुसकर उसे पीट दिया. इस दौरान लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर काछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच पूर्व सरपंच को थाने ले जाया गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार, काछोला के पूर्व सरपंच प्रहलाद नट के खिलाफ एक बुजुर्ग के साथ कुकर्म करने के साथ राजकीय कार्य में बाधा सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं. वहीं पंचायत राज विभाग में अनियमिताओं की भी जांच जारी है. काछोला थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर इंद्राज मीणा ने कहा कि पूर्व सरपंच की पिटाई का कारण अभी पता नहीं चला है.