रंगीन मिजाज बहू पैसे लेकर ससुर से संबंध बनाती थी, प्राइवेट पार्ट को…

Colorful daughter-in-law... used to have sex with father-in-law by taking money, private part

एक बहू इतनी रंगीन मिजाज थी कि वह अपने ससुर की भी दीवानी हो गई थी। वह पैसे लेकर उससे संबंध बनाती थी। इस बीच उसके दिल में विदेश जाने की इच्छा जागी तो उसने ससुर से पैसे मांगे। ससुर भी उसे जाने नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साई बहू ने ससुर के साथ ऐसा कांड कर दिया कि उसकी जान चली गई। बहू ने ससुर का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया।

पुलिस पूछताछ में कबूला गुनाह
आरोपी बहू गुजरात के खेड़ा जिला निवासी मनीषा है। मृतक का नाम 75 वर्षीय जगदीश शर्मा है, जिनकी लाश एक इलाके में बहू के साथ रातें रंगीन करने के लिए किराये पर लिए गए कमरे में मिली। पुलिस ने आरोपी मनीषा को मृतक के बेटे विजय शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। शिकायत पर कार्रवाई करके मनीषा को गिरफ्तार करके पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

नग्न हालत में बुजुर्ग का शव मिला
पुलिस को दी शिकायत में विजय शर्मा ने बताया कि उसके पिता जगदीश कुछ दिन से नजर नहीं आ रहे थे। वह फोन भी नहीं उठा रहे थे। उन्होंने तलाश की तो कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। अनहोनी की आशंका से उसने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उनके ठिकानों के बारे में भी बताया। इसी दौरान तलाश करते समय पिता का शव नग्न हालत में उनके खुद के कमरे से बरामद हो गया। उनका प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था। सिर पर भी चोट के निशान थे।

दोस्त संग जाना चाहती थी विदेश
वहीं पुलिस पूछताछ में मनीषा ने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक शख्स से हुई थी। वह उसे विदेश ले जाना चाहता था। इसके लिए करीब 2 लाख रुपए की जरूरत पड़ी। मनीषा ने कहा कि उसने ससुर से 2 लाख रुपए मांगे थे, लेकिन वह मना करने लगा। वह विदेश जाने की बात से भी नाराज थे। पैसे मांगने के बाद वह संबंध बनाते समय ताने मारते, गाली गलौज और मारपीट करने लगे। इसलिए उनका झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में ससुर की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *