दातागंज (बदायूं). यूपी के बदायूं स्थित दातागंज कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली दो लड़कियों ने आपस में ही शादी कर ली। बकायदा उन्होंने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। एक लड़की ने दूसरी लड़की की मांग भरी और अपनी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इससे उनके परिवार वाले तक हैरान रह गए। फिलहाल दोनों लड़कियां अपने-अपने घरों से लापता हैं। उनके परिवार वाले उन्हें गंभीरता से तलाश कर रहे हैं।
दोनों लड़कियां कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव की रहने वाली हैं। उनमें एक लड़की 20 साल तो दूसरी लड़की 17 साल की है। बालिग लड़की पहले से शादीशुदा है। बताते हैं कि दोनों लड़कियां कस्बे में एक कपड़े की दुकान पर काम करती थीं। बालिग लड़की का कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान तीन माह पहले उन्होंने शादी कर ली।
शादी के कुछ दिन बाद लड़की ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली कि उसके पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया है। लगातार उसके साथ मारपीट करता है। यह पोस्ट देखकर कुछ लोग उसके घर पहुंचे और लड़की को वहां से छुड़वा दिया। उसके बाद बालिग लड़की अपनी नाबालिग दोस्त लड़की के घर आ गई। तब से दोनों एक साथ रह रही थीं। सोमवार को दोनों बाजार जाने की बात कहकर घर से निकल गईं और फिर सुबह तक घर नहीं आईं।
परिवार वाले कॉल करते रहे लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। परिवार वाले तब हैरान रह गए जब उन्होंने मंगलवार दोपहर फेसबुक पर दोनों लड़कियों को आपस में शादी करते हुए के फोटो देखे। उनमें नाबालिग लड़की किसी मंदिर के सामने खड़े होकर बालिग लड़की की मांग में सिंदूर भर रही थी। वह एक-दूसरे को जयमाला भी पहना रही थीं। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद परिवार वाले परेशान हो गए हैं। उन्होंने दोनों लड़कियों को तलाश करना शुरू कर दिया है। मंगलवार देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला। अनुमान है कि उन्होंने बरेली में एक-दूसरे से शादी की है।