कई बार ऐसा होता है कि माता-पिता के महत्वपूर्ण काम के बीच में बच्चे रोने लगते हैं. ऐसे में पैरेंट्स उन्हें कभी प्यार से तो कभी डांटकर चुप करा देते हैं. बहुत ज्यादा झल्लाहट हुई तो एक थप्पड़ तक भी बात पहुंच जाती है लेकिन इससे ज्यादा सख्ती कोई भी अपने मासूम बच्चे के साथ नहीं कर सकता. खासतौर पर अगर वो 4-5 साल की उम्र के हों. हालांकि आज हम आपको जिस मां के बारे में बताने जा रहे हैं, वो किसी हैवान से कम नहीं है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एक डेढ़ साल के बच्चे की मां ने उसे अपने ही हाथों से मौत के मुंह में धकेल दिया. टॉर्चर भी कोई ऐसा-वैसा नहीं, काफी हैवानियत भरा था. ये घटना रूस में रिपब्लिक ऑफ बाश्कोर्तोस्तान के एक गांव में हुई. जब महिला ने ये दिल दहलाने वाला कृत्य किया, उस वक्त वो नशे में थी और उसने अपने पति का गुस्सा एक मासूम सी जान से ले लिया.
पति से झगड़ा हुआ, बेटे को घोंपा चाकू
महिला का नाम एइदा है और जब की ये बात है, तब वो अपने पति के साथ बैठकर दारू पी रही थी. दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस होने लगी कि पति का अफेयर कहीं और चल रहा है. बात बढ़ने लगी और इसी बीच उसका 18 महीने का बेटा रोने लगा. बहस और नशे के बीच बच्चे के रोने से चिढ़ी हुई महिला ने पति का गुस्सा मासूम बच्चे पर निकाल दिया. उसने किचन नाइफ से उसके पेट में कई वार किए और बच्चा खून से लथपथ वहां पड़ा रहा. घटना के बाद चाकू फेंकर 22 साल की मां बाहर चली आई और फिर थोड़ी देर बाद एंबुलेंस को कॉल किया.
अंतड़ियां तक आ गई थीं बाहर
जब पैरामेडिक्स की टीम वहां पहुंची तो बच्चा खून के पूल में पड़ा हुआ हुआ था. उन्होंने पुलिस को कॉल कर दिया और बच्चे को अस्पताल ले गए. उन्होंने देखा कि बच्चे की आंतें बाहर आ रही थीं. फटाफट उसे हॉस्पिटल में इलाज दिया गया और डॉक्टरों ने किसी तरह उसके घावों पर टांके लगाए. गनीमत इस बात की रही कि बच्चे की जान किसी तरह बच गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक उसने एंबुलेंस बुलाने के लिए रास्ते से जा रहे किसी शख्स से कहा था.