सोशल मीडिया पर लोग आजकल काफी एक्टिव रहते है और ऐसे ऐसे सवाल पूछते है जो लोगों के लिये दिलचस्प विषय बन जाते है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक सवाल पूछा गया जिस पर लोगों ने अजीबोगरीब जवाब दिये है।
आप भी देंखे
जवाब 1 –
अग़र आप ऐसा होने दें, तो फ़िर एक वेश्या में और आपकी पत्नी में क्या फर्क रह जायेगा। और आपकी भूमिका दलाल वाली हो जाएगी।।अगर पत्नी संतुष्ट नही हो पा रही हो, तो उसको तलाक देकर स्वतंत्र कर दीजिये, वही सबसे बढ़िया रहेगा ।।
वरना, आपकी स्थिति भी हाइवे फ़िल्म के हीरो जैसी हो जाएगी ।। ना तो जी ही पाओगे ओर ना ही मर पाओगे ।। अर्धमृत्यु की स्थिति का सामना करना पड़ेगा ।।
नज़र नही मिला पाओगे दोनो पति पत्नी, एक दूसरे के सामने और इस बात का सबसे ज्यादा मनोवैज्ञानिक ओर भावनात्मक सदमा आपके बच्चों पर पड़ेगा ।।
ये सदमा मौत के तुल्य दुख देता है ।। लोग जोश जोश में तो अपने पतियों ओर पत्नियों की नाजायज़ मांगें स्वीकार तो कर लेते हैं, लेकिन इसके दूरगामी परिणाम उनके परिवार को जीवनभर भोगने पड़ते हैं ।। जो पुरुष आपकी पत्नी से आपकी स्वीकृति से संबंध बनाएगा वो कल आपकी पत्नी को आपके ही खिलाफ इस्तेमाल भी करेगा।तथा उसको वेश्या की तरह अपने फायदे में इस्तेमाल करेगा ।। दोस्तो से मिलने वालों से शेयर करेगा ।।आपका जीवन घृणित बना देगा वो।।ओर आप जीवित रहते हूए ही नरक के दुख भोग लोगे।।
वेश्याओं को ही लोग ब्लैकमेल कर लेते हैं, आजकल, तो आपकी औरत को तो बख्शने का सवाल ही पैदा नही होता।।
ये पत्नी स्वॅपिंग वाली घटनाएं विदेशो में ओर हाई सोसाइटी में जरूर होती रही है, या फिर बिलकुल कमजोर तबकों में, लेकिन वो लोग नशे में चूर रहते है ।और उनकी गंदी सोच इस घृणित कार्य को भी स्वीकार कर लेती है । लेकिन आम भारतीय परिवार ऐसा कभी भी स्वीकार नही कर सकते है।। और यह भारतीय समाज मे तो बिल्कुल भी स्वीकार्य नही है ।।
आजकल राजनीतिक ,आर्थिक और अन्य फायदों को प्राप्त करने के लिए लोग ऐसे घृणित कार्यों द्वारा धन ,पद और यौन सुख तो पा लेते है ।लेकिन समाज मे उनकी बदनामी भी खूब होती है । लोग उनको चैन से जीने नही देते हैं ।।
आप पड़े लिखे समझदार हो ,आपको इस कार्य का विरोध करना चाहिए ।और पत्नी नहीं माने तो तलाक दे दो।। आज तो वो एक एक्स्ट्रा मर्द मांग रही है ।कल को आपके घर को वेश्यालय में भी तब्दील कर सकती है ।।
ऐसी असभ्य ओर नीच मांग चाहे पत्नी हो या पति दोनो द्वारा ही करना अक्षम्य है ।।
जवाब 2 –
पहली बात तो मुझे ये समझ आयी कि आप की पत्नी आप से रिश्ता खत्म नही करना चाहती हो सकता है वो जीवन साथी के रूप में आप को ही आगे तक चाहती हो, पर आप उसकी संभोग की इच्छा पूरी न कर पा रहे हो और वो किसी और मर्द से करना चाहती हो । अगर हमारे समाज की सोच देखे तो ये सब गलत है, पर एक पत्नी को अपने पति से क्या क्या चहिये वो तो एक पत्नी ही बता सकती है। अगर दूसरा मर्द आप का या आप की पत्नी को या आप उसको जानते हो तो तो इस इच्छा को पूरी करना आप के जीवन की एक बड़ी गलती रह जायेगी, आप कभी उस नज़र से अपनी पत्नी को नही देख पाओगे और न ही बात पहले जैसे होगी,
इस से बढ़िया अपनी पत्नी से बात करो और उसको bangkok जैसी जगह ले जाओ। साल में 1 बार या 2 बार जैसे आप लोगो का बजट हो, वाह पेर पैसे दे कर उसकी इच्छा पूरी करो और वापिस आकर अपने घर परिवार को उसी तरह से चलाओ
जवाब 3 –
यदि आपकी पत्नी मानसिक रूप से तैयार है इस संबंध हेतु तो आपको भी अपने दृष्टिकोण में तनिक परिवर्तन लाने की आवश्यकता है।
क्योंकि यदि आप स्वेच्छा से सहमति नहीं देते तो आपकी जानकारी में आये बिना भी आपकी पत्नी इस प्रकार के संबंध बना सकती है।
जवाब 4 –
बड़ा अजीब प्रश्न हैं,जाहिर सी बात है उत्तर भी थोड़ा कठिन ही होगा।यदि आपकी भार्या किसी और से संबंध बनाने की इच्छुक हैं तो उससे बस इतना सा पूछे की क्या संबंध मात्र बना लेने से उसे वो सुख प्राप्त हो सकेगा जो उसे अपने पति। अब तक मिलता आया है।
मैं इसमें विश्वास नहीं करता,परन्तु मेरा मानना है कि हमबिस्तर होना ही सुख की या प्रेम की परिभाषा नहीं है।
यदि कोई ऐसी इच्छा व्यक्त करता है,तो स्पष्ट तौर पर वो अब आपको नापसंद करता है ,वरना ऐसा सोचना भी मेरे हिसाब से प्रेम का गला घोंटने के समान है।
ऐसे में अपने साथी को स्वतंत्र कर देना ही सर्वश्रेष्ठ हैं,और हां हो सके तो उससे घृणा ना करें,क्यूंकि इससे उसे लगेगा की वो सही है। हो सकता है वो सही हो भी,किन्तु फिर भी अलविदा मुस्कुराते चेहरे से करो तो सर्वश्रेष्ठ हैं।
जवाब 5 –
स्त्री का बहकना और आदमी का महकना दोनों ही खराब है। औरत यदि भटक जाए, या गलत रास्ते पर चलकर चरित्रहीन हो जाये, तो वह किसी की नहीं सुनती।
पुरानी हिस्ट्री पढ़ेंगे, तो पता लग जायेगा कि-
स्त्री और मिस्त्री एक जैसे होते हैं। यदि ये दोनों खुश नहीं हैं, तो घर बिगाड़कर ही मानते हैं।