आगरा। आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र के गांव की महिला से युवक ने ऑनलाइन दोस्ती करने के बाद नजदीकियां बढ़ा लीं। मुलाकात के लिए बुलाया और बेहोश करके अश्लील हरकत की। वीडियो बना लिया। ब्लैकमेल करके एक लाख रुपये मांगे। नहीं दिए तो अश्लील फोटो रिश्तेदारों को भेज दिए। पीड़िता ने जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेला करती थी। उसकी पहचान एक युवक से हुई। युवक ने अपना नाम राज उर्फ वेद बताया। खुद को एक पैकिंग कंपनी में कर्मचारी बताया। उससे बातचीत करने लगा। कभी उसका मोबाइल रिचार्ज करा देता था। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। वह जाल में फंस गई।
वीडियो कॉल करके उसके अश्लील वीडियो व फोटो ले लिए। उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। एक लाख रुपये मांगने लगा। 18 जून, 2023 को उसे जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलाकर नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके अश्लील फोटो खींचकर धमकाने लगा।