भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही में रेप का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर पड़ोसी महिला के बिस्तर में जाकर लेट गया. महिला ने समझा उसका पति आया है. लेकिन जब तक लाइट आती और असलियत का पता चलता युवक रेप की वारदात को अंजाम दे चुका था.
इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकयत पर एफआईआर दर्ज नहीं की. जिसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रेप व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
दर्ज एफआईआर के मुताबिक 17/18 जुलाई की रात विवाहिता अपने कमरे में बिस्तर पर लेटी हुई थी. लाइट न होने की वजह से कमरे में अंधेरा था. जिसका फायदा उठाकर पडोसी कंचू उसके बगल में आकर लेट गया. अंधेरा होने की वजह से महिला ने समझा की पति आया है. थोड़ी देर बाद वह कंचू की हरकतों से परेशान हो गई. लेकिन तक आरोपी रेप कर चुका था. इसके बाद महिला ने शोर मचाया तो घरवाले और पड़ोस के लोग भी आ गए. आरोपी कंचू को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई. इसी दौरान आरोपी कंचू के दो भाई भी मौके पर पहुंच गए. दोनों ने गाली-गलौज कर कंचू को अपने साथ लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने नहीं लिखी FIR
पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन उसे थाने से भगा दिया गया. इसके बाद उसने 7 अगस्त को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का दरवाजा खटखटाया. सीजेएम सबीहा खातून की अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया. जिसके बाद गोपीगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही एआरओपी और उसके दोनों भाई फरार हैं. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.