कौशांबी. करारी थाना क्षेत्र के पथरा कला गांव का एक व्यक्ति परिवार के जीविकोपार्जन के लिए कमाने परदेश चला गया. घर में उसकी पत्नी रहती थी. पति के परदेस जाने के बाद पत्नी का पड़ोसी से चक्कर चलने लगा.
पति की गैर मौजूदगी में विवाहिता ने पड़ोसी को ही अपना पति मान लिया. इतना ही नहीं, वो इसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाने लगी.
धीरे-धीरे 2 साल बीत गए. दोनों ने खूब मौज मस्ती और अय्याशी की. अब विवाहिता पड़ोसी युवक पर शादी करने का दबाव बना रही है. लेकिन पड़ोसी युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया है. इस पर महिला ने पड़ोसी युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया है.
विवाहिता का आरोप है कि जब वो पड़ोसी के परिवार वालों को उलाहना देने गई थी, तो युवक के पिता, चाचा सहित पूरे परिवार ने उससे गाली गलौज की. महिला ने पड़ोसियों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.