5 पुरानी फिल्मों के वो गंदे सीन, जिनके आगे नई पीढ़ी भी है फेल, देखकर आप भी आंख-कान पर रख लेंगे हाथ….

Bollywood Movies : 5 पुरानी फिल्मों के वो गंदे सीन, जिनके आगे नई पीढ़ी भी है फेल, देखकर आप भी आंख-कान पर रख लेंगे हाथ

Bollywood Movies : आज के समय में फिल्मों (Bollywood Movies) में कईं बोल्ड सीन और डबल मीनिंग डॉयलोग होते हैं जो दर्शकों को आकर्षक लगते हैं. लेकिन ऐसा ही नहीं कि सिर्फ आज के समय में ही फिल्मों (Bollywood Movies) में ऐसे सीन या डॉयलॉग बोले जाते हो.ये तो पुरानी फिल्मों में भी देखने को मिलता हैं की उनमें भी एक्टर्स और एक्ट्रेस बोल्ड सीन देते थे और ऐसी ही डॉयलॉग बोलते थे. तो ऐसे में आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सीन आज भी दर्शकों को पसंद आते हैं और जो काफी लोकप्रिय भी हैं.

1. फरिश्ते

साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म (Bollywood Movies) फरिश्ते में एक सीन है जो डबल मीनिंग के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में विनोद खन्ना, जया प्रदा, रजनी कांत, धमेंद्र और श्री देवी भी शामिल थे. एक सीन विनोद खन्ना पर फिल्माया जाता हैं जहां वह एक महिला से डबल मीनिंग बातें करते नजर आते हैं. उस सीन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. आज भी वह सीन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता हैं.

2. तेरे-मेरे बीच में

तेरे मेरे बीच में फिल्म (Bollywood Movies) मराठी सुपरस्टार दादा कोंडके की फिल्म हैं. इस फिल्म को उन्होंने साल 1986 में किया था. इस फिल्म में सब कुछ ठीक था लेकिन एक गाने ने काफी सुर्खियाँ बटोरी थी. उस गाने को आज भी रील में देखने-सुनने को मिल जाता हैं. उस गाने के बोल तेरी ले लू बाहें था. इस गाने के बोल को सुनकर सभी दर्शकों की हंसी नहीं रुक रही थी.

3.मकसद

साल 1984 में रिलीज हुई सुपरहिट एक्शन फिल्म (Bollywood Movies) मकसद का भी एक सीन बहुत वायरल होता रहता हैं. आज भी सोशल मीडिया पर ये सीन काफी वायरल और ट्रेंडिंग में चलता हैं. दरअसल इस फिल्म (Bollywood Movies) में राजेश खन्ना, जीतेंद्र, श्रीदेवी और जयाप्रदा साथ में थे. एक सीन जिसमें राजेश खन्ना और श्रीदेवी थे उस सीन को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

4. मेरी धोती तेरा घाघरा

2001 में रिलीज हुई इस फिल्म (Bollywood Movies) का नाम ही बड़ा अजीबो-गरीब हैं. फिल्म के नाम से ही इसके बारे में पता लगाया जा सकता हैं. फिल्म का एक सीन है जो काफी वायरल है और आज के समय में बहुत देखा जाता हैं. इसे देखकर हंसने वालों की हंसी रूकती नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *