मैनपुरी. यूपी के मैनपुरी में करहल चौराहे के पास मोहल्ला शृंगार नगर में किराए पर रहने वाली फौजी की पत्नी की हत्या हो गई. परिजनों ने शव को चौराहे पर रख कर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने पत्नी के हत्यारोपी पति और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है. जिनको न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है. आपको बता दें आरोपी फौजी के ऊपर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर घर से ले जाकर उसकी हत्या कर शव मथुरा में फेंके जाने का आरोप था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी फौजी पति और उसके देवर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, घिरोर थाना क्षेत्र के नाहिली निवासी फौजी गौरव चौहान की पत्नी सरिता अपने पति और ससुराल पक्ष से अलग रहकर मैनपुरी के मोहल्ला शृंगार नगर में अपने एक बच्चे के साथ किराए पर रहती थी. पत्नी का आरोप था कि उसका फौजी पति किसी दूसरी महिला को रखता है. जिसको लेकर कई पंचायतें भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद वह मैनपुरी के करहल चौराहे पर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर अलग रहने लगी. सरिता के मायके पक्ष का आरोप था कि उनका जीजा गौरव उनकी बहन को 4 अक्टूबर को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. उसकी हत्या करके उसका शव मथुरा जिले के किसी थाना क्षेत्र में फेंक दिया. पुलिस द्वारा जानकारी मिली तब वह लोग पहुंचे.
इसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने शव लाकर करहल चौराहे पर जाम लगाकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात बोली, तब जाम खोला गया. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सरिता चौहान नाम की महिला है. जो करहल चौराहे पर मोहल्ला शृंगार नगर में रहती थी. जिनका फौजी पति गौरव 4 अक्टूबर को मोहल्ला शृंगार नगर से अपने साथ ले गया था. अपने परिजनों के साथ मिलकर सरिता की हत्या कर दी. सरिता का शव मथुरा थाना क्षेत्र के जैथ में बरामद हुआ. मायके पक्ष की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. जिसमें आज पति गौरव और उसका भाई संजीव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.