ट्रकों के पीछे ‘ओके टाटा’ क्यों लिखा होता है, क्या है इसका मतलब??

Why is 'OK Tata' written on the back of trucks, what does it mean?

सफर के दौरान आपने ट्रकों के पीछे शेरों-शायरियों के साथ दो शब्द लिखे जरूर देखे होंगे. वो हैं- OK TATA. यह वो शब्द हैं जो ट्रक पर नेम प्लेट के नम्बर से भी बड़े अक्षरों में लिखे हुए नजर आते हैं. ज्यादातर लोग इसका मतलब नहीं जानते. कुछ कहते हैं ये दो शब्द ट्रक की पहचान को बताते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इसका कनेक्शन रतन टाटा से है.

इसका जवाब मिलता है टाटा ग्रुप से, जो दोपहिया और चार पहिया वाहनों को बनाने के साथ ट्रक मैन्युफैक्चरिंग के लिए भी जाना जाता है. लेकिन सवाल उठता है कि जब दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों पर ओके टाटा नहीं लिखा दिखाई देता तो फिर ट्रक पर ऐसा क्यों लिखा होता है?

ट्रक पर क्यों लिखा होता है?
पहली बात तो यह है कि ओके टाटा उन्हीं ट्रकों पर लिखा होता है जिनका निर्माण टाटा ग्रुप करता है. दूसरी बात, वाहन पर अगर ओके टाटा लिखा है तो इसका मतलब है कि उसकी टेस्टिंग हो चुकी है और वो बेहतर हालात में है. इसका इस्तेमाल इसलिए भी किया जाता है क्योंकि यह बताता है कि गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग और रिपेयरिंग टाटा मोटर्स के मानकों के तहत की गई है. इन वाहनों की वॉरंटी सिर्फ टाटा के पास है, यह लाइन इस बात पर भी मुहर लगाती है.

कैसे ये शब्द ब्रांडिंग का हथियार बन गए?
ओके टाटा… कंपनी ने भले ही ये दो शब्द अपनी पॉलिसी के लिए बनाए और ट्रकों पर लिखा, लेकिन धीरे-धीरे यह ब्रांडिंग का हथियार बन गए. ट्रकों के जरिए ये पूरे देश में प्रचलित हुए. आज भी अगर किसी से ओके टाटा कहेंगे तो वो समझ जाएगा कि कहां पर यह शब्द सबसे ज्यादा लिखा हुआ देखा जाता है.

ट्रकों को बनाने वाली टाटा मोटर्स आज देश की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी है. इसकी शुरुआत आजादी से पहले 1954 में टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी (TELCO) के रूप में हुई थी. बाद में इसका नाम बदला और इसे टाटा मोटर्स कर दिया गया. उस दौर में यह कंपनी ट्रेन के इंजन बनाने का काम करती थी. तब द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था और टाटा ने भारतीय सेना को टैंक दिया, जिसे टाटानगर टैंक नाम से जाना गया. इस टैंक ने दुश्मनों के छक्के छुड़ाए.

कुछ समय बाद टाटा ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कदम रखा. मर्सिडीज बेंज के साथ भागीदारी की और 1954 में कॉमर्शियल वाहन लॉन्च किए. 1991 में कंपनी ने पैसेंजर व्हीकर के क्षेत्र में कदम रखते हुए वाहन और पहली स्वदेशी गाड़ी टाटा सिएरा लॉन्च की. इस तरह एक के बाद एक वाहन लॉन्च करके टाटा ने इतिहास रचा और देश की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई.

इसके बाद कंपनी ने टाटा एस्टेट और टाटा सूमो को भारतीय बाजार में उतारा गया. टाटा सूमों ने भारतीयों के बीच खास जगह बनाई. इसके बाद भारतीय बाजार में आई टाटा इंडिका छा गई. टाटा की इस पहली फैमिली कार को 1998 में लॉन्च किया गया था जिसने बिक्री में भी रिकॉर्ड बनाए थे. टाटा ग्रुप को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले रतन टाटा आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उपलब्धियां और उनका संघर्ष भारतीयों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *