Ajab GazabIndiaTrendingViral

पटना में स्टेशन के बाहर कहीं आप भी ना हो जाएं इस गिरोह का शिकार, एक ही तरीके से लूटते हैं सामान..

पटना में स्टेशन के बाहर कहीं आप भी ना हो जाएं इस गिरोह का शिकार, एक ही तरीके से लूटते हैं सामान..
पटना में स्टेशन के बाहर कहीं आप भी ना हो जाएं इस गिरोह का शिकार, एक ही तरीके से लूटते हैं सामान..

Bihar News: पटना जंक्शन और पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के बाहर अपराधियों का गिरोह सक्रिय रहता है जो सीधे-साधे रेल यात्रियों को अपने झांसे में लेता है. पहले उससे जानकारी लेता है कि वो कहां जाने वाला है और फिर उसे उक्त जगह पर छोड़ देने का प्रलोभन देता है.

जब कोई यात्री इन बदमाशों के झांसे में आ जाता है तो वो उसे अपने साथ गाड़ी में लेकर रवाना होता है. लेकिन बीच रास्ते में वो इस कदर झांसा देकर उसे अपना शिकार बनाता है, जिसकी कल्पना भी वो यात्री नहीं कर सकता. ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं.

स्टेशन के बाहर युवक ने बनाया निशाना

बदमाशों ने छपरा ले जाने का झांसा दिया और तारकेश्वर सिंह के 17 हजार नकद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य सामान लेकर फरार हो गये. तारकेश्वर सिंह छपरा के खैरा के रामपुर कला के रहने वाले हैं. वे साउथ बिहार ट्रेन से राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे थे़. जहां स्टेशन के बाहर एक युवक उन्हें मिला और उसने बात-बात में उनके घर का पता पूछ लिया. इसके बाद उसने भी छपरा जाने की बात कही और साथ में चलने को कहा. तारकेश्वर सिंह उसके साथ जाने के लिए राजी हो गये. 

सामान की स्कैनिंग के नाम से दिया झांसा

इसके बाद वे लोग यात्री तारकेश्वर सिंह को कंकड़बाग थाने के पाटलिपुत्र स्टेडियम के निकट ले गये और बताया कि आपके सारे सामान की स्कैनिंग की जायेगी. इसके बाद उन्होंने अपना सारा सामान कार के अंदर ही छोड़ दिया और उतर गये. वे लोग उनके सामान की स्कैनिंग कराने के नाम पर ले गये और वापस नहीं लौटे. इसके बाद तारकेश्वर सिंह ने कंकड़बाग थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी.

गले से गायब कर दी दो लाख की सोने की चेन

ऑटो गैंग ने पिछले दिनों अररिया के रहने वाले राजेश कुमार के गले से करीब दो लाख रुपये की सोने की चेन गायब कर दी. इसके बाद पुलिस चेकिंग का झांसा देकर उतार दिया और फरार हो गये. इस संबंध में राजेश कुमार ने पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज करायी है. राजेश कुमार अररिया के जवाहर नवोदय विद्यालय के कर्मी हैं. बताया जाता है कि वह अररिया से पटना पहुंचे और चिरैयाटांड़ पुल के नीचे उतरे. इसके बाद वहां से ऑटो से पटना जंक्शन के लिए निकले. उस ऑटो में पहले से दो सवार थे. इसी बीच एक और सवारी आ गया. वह भी ऑटो में बैठ गया. कुछ दूरी जाने के बाद कोतवाली थाने के चिरैयाटांड़ पुल के पास चालक ने कहा कि आगे पुलिस की चेकिंग है, इसलिए सभी उतर जाइए. राजेश कुमार भी उतर गये और ऑटो चालक वहां से निकल गया. कुछ देर बाद जानकारी मिली कि उनके गले में रही तीन तोला सोने की चेन गायब है.

ट्रेन के अंदर दोस्ती की, बरबीघा पहुंचाने का दिया झांसा और सामान लेकर हुआ फरार

मुंबई से पटना जंक्शन आ रहे शेखपुरा निवासी सुनील कुमार से ट्रेन में ही बदमाश ने दोस्ती की और फिर बरबीघा पहुंचाने का झांसा देकर मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, ट्रॉली बैग व अन्य सामान लेकर भाग गया. साथ ही उनके एटीएम कार्ड की मदद से खाते से 76 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में सुनील कुमार ने सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे मुंबई से पटना जंक्शन आ रहे थे. इसी दौरान दानापुर जंक्शन पर ट्रेन में चढ़े एक व्यक्ति से बातचीत हुई. वह भी साथ में पटना जंक्शन उतरा और बात-बात में उसने पूछ लिया कि मुझे कहां जाना है. बरबीघा जाने की जानकारी मिलने पर उसने भी वहां जाने की बात कही और बताया कि उनके एक बहनोई बरबीघा में सर्वे ऑफिसर हैं. वे पटना आये हुए हैं, उनकी गाड़ी से चल सकते हैं. 

झांसे में आने की भूल की, सारा सामान गंवा बैठे

सुनील कुमार उसके झांसे में आ गये और जाने के लिए तैयार हो गये. इसके बाद वे उसकी गाड़ी में बैठ गये तो उसने यह जानकारी दी कि गाड़ी सरकारी है, इसलिए सारे सामान की चेकिंग की जायेगी. साथ ही सारे सामान की सचिवालय ऑफिस में इंट्री भी की जायेगी. इसके बाद सुनील कुमार से सारा सामान ले लिया गया और सामान की इंट्री कराने चले गये. कुछ देर के बाद उन्हें भी जबरन गाड़ी से उतार दिया गया और वे लोग वहां से फरार हो गये. इसके बाद उनके खाता से पैसे निकासी का भी मैसेज आ गया.

वाहन चेकिंग के नाम से लूटते हैं सामान

ये तीन मामले ही नहीं, बल्कि ऐसे कई मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. यात्रियों को ये पहले झांसे में लेकर अपने साथ लेकर किसी वाहन से जाते हैं और उसके बाद वाहन चेकिंग और सामान चेकिंग के नाम से उनके आंख में धूल झोंकते हैं. जिसके बाद इन यात्रियों को अपने सामानों से हाथ धोना पड़ जाता है.

Leave a Reply