इस बात पर आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन माहौल तो कुछ ऐसा ही देखने को मिला बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हस्बैंड अजय देवगन बेटे युग देवगन के साथ माँ दुर्गा के पंडाल पहुंची थीं देवी माँ के दर्शन के लिए सिंघम ऐक्टर अजय देवगन जब पहुंचे पत्नी और बेटे के साथ उन्होंने कुछ खास पल बिताए तभी वहाँ पर उनके बेटे युग देवगन उनके साथ मस्ती करने लगे पहले तो युग देवगन ने अजय देवगन को पुश किया अपने ऐल्बो से और इसके बाद अजय देवगन ने ये देखा बेटे उनके कुछ हरकत कर रही है.
तो उन्होंने भी बेटे को सबक सीखाना चाहा उन्हें भी पुश किया और उसके थोड़ी देर बाद क्या हुआ अजय देवगन ने जब हाथ दिया अपने बेटे को स्टेज से उतरने के लिए तो बेटे ने मजाक मजाक में अपने पिता के गाल पर हाथ रखा मानो वो उन्होंने थप्पड़ मार रहे हो मजाक से, ये देखकर सभी लोगों ने रिएक्ट किया सोशल मीडिया पर अजय और काजोल के बेटे की इस तरह के बिहेवियर को पसंद नहीं कर रहे फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.
इसे भी जरूर देखें –