Shahrukh Khan : बॉलीवुड के सबसे पावर कपल और साथ में ही क्यूट कपल में से एक गौरी खान और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने प्यार से कई सारे लोगों को प्यार किया है. गौरी और शाहरुख खान के रिश्ते को लेकर कई साल बीत चुके हैं और अब तीन बच्चों से सजा – सजाया परिवार हर तरफ से बेहद खूबसूरत है. वैसे ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) मुस्लिम और गौरी खान हिंदू हैं लेकिन उन्होंने अपने धर्म को लेकर कभी किसी तरह का सवाल नहीं उठाया है. उनकी शादी को 30 साल से ज्यादा हो गए हैं और आर्यन, सुहाना और अबराम के माता-पिता हैं.
Shahrukh Khan और गौरी के बच्चे मानते है ये धर्म
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के परिवार में ईद मनाई जाती है. इसके साथ ही वो गणेश चतुर्थी और अन्य सभी त्योहारों को भी समान प्रेम और उत्साह के साथ आकर्षित किया जाता है. ऐसे में जब गौरी खान से उनके बड़े बेटे के बारे में पूछा गया कि वो किस धर्म को मानेंगे तो गौरी खान ने बेहद हैरान करने वाला जवाब दिया था.
शाहरुख (Shahrukh Khan) मुस्लिम और गौरी हिंदू हैं तो उनके बच्चे किस धर्म का पालन करते हैं ये बात हर कोई नहीं जानता. गौरी खान ने एक बार अपने बेटे आर्यन के धर्म के बारे में इस बात का खुलासा किया था.
गौरी ने खुद किया था इस बात का खुलासा
शाहरुख (Shahrukh Khan) और गौरी की खास बात ये है कि वो हमेशा अपने बच्चों से धर्म को लेकर खुलकर बात करते है. उनका मानना है कि बच्चे पहले हिंदुस्तानी हैं फिर किसी धर्म के हैं. ऐसा ही उनके चाइल्ड फॉलो भी करते हैं.
गौरी खान ने ये भी बताया था कि शाहरुख खान अपने काम में बहुत बिजी रहते हैं, इसलिए घर में हर त्यौहार की तैयारी करना उनकी ही जिम्मेदारी है. गौरी ने शो में कहा था, मैं हिंदू हूं. ऐसे सामानों पर प्रभावशाली रेटिंग मौजूद है. लेकिन हमने उन पर कभी कोई इंटरेक्ट नहीं पाया है. वो (Shahrukh Khan) अपने धर्म को मानते हैं और बच्चे किस धर्म को मानते हैं वो उन पर निर्भर करता हैं. हालाँकि ज्यादातर बच्चों पर माँ का ही असर होता है.’
आर्यन खान समेत सुहाना और अबराम मानते हैं हिंन्दू धर्म
गौरी ने आगे कहा था कि, ‘ऐसे में मेरे बच्चे भी मेरी तरह ही पूजा पाठ अधिक करते हैं. गौरी खान कॉफ़ी विद करण सीजन 1 में आई थी. करण ने उनके और शाहरुख खान के धर्म के बारे में अंतर पूछा गया था. गौरी ने कहा था, ‘शाहरुख (Shahrukh Khan), माता-पिता नहीं हैं और अगर होते हैं, घर के बुजुर्ग लोग, तो वे देखभाल करते हैं.’
लेकिन, हमारे घर में ऐसा कुछ नहीं है. वह मैं हूं. चाहे होली हो या कोई भी त्यौहार, ज़िम्मेदारियाँ मेरे बच्चों पर बहुत प्रभाव डालती हैं. लेकिन बात यह है कि, आर्यन को शाहरुख इतना पसंद है कि वह अपने धर्म का पालन करते हैं. मुझे लगता है, वह हमेशा कहता था ‘मैं एक मुस्लिम हूं’.
घर में होता है हिंन्दू और मुस्लिम धर्म का सम्मान
गौरी ने अपने और शाहरुख़ (Shahrukh Khan) के धर्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘जब वह यह बात मेरी मां को बताती है तो वह कहती है धर्म जो भी है संस्कार होने चाहिए. गौरी खान ने कहा था कि भले ही वह मुस्लिम परिवार में शादी करके आई हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गई हूं. मैं इसमें विश्वास नहीं करता, मेरा मानना है कि हर कोई एक व्यक्ति है और अपने धर्म का पालन करता है.’
गौरी ने एक बार कहा था कि मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कन्वर्ट हो जाऊंगी. शाहरुख (Shahrukh Khan) भी मेरे धर्म का सम्मान करते हैं. हमारे घर में मंदिर में कुरान रखी हुई है.