अमिताभ अस्पताल में लड़ रहे थे जिन्दगी से लड़ाई, तब रेखा आधी रात में छुपकर पहुंची थी मिलने, जया ने सबके सामने बना दिया था तमाशा..

अमिताभ अस्पताल में लड़ रहे थे जिन्दगी से लड़ाई, तब रेखा आधी रात में छुपकर पहुंची थी मिलने, जया ने सबके सामने बना दिया था तमाशा..

Amitabh Bachchan : आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि एक दौर आया था जब बिग बी को ऐसी चोट लगी थी कि वो मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. कुली के सेट पर पुनित इस्सर ने उन्हें एक एक्शन सीन के दौरान ऐसा मुक्का मार दिया था कि बिग बी को अदंर तक चोट लग गई थी और इस दौरान वो कई दिनों तक आईसीयू में रहे और इस दौरान उनेक लिए पूरे देश में पूजा की गईं जा रही थी. कहा जाता है कि इस दौरान उन्हें (Amitabh Bachchan) देखने के लिए रेखा भी गई थी. लेकिन उन्हें नहीं मिलने दिया गया. तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरा किस्सा.

अमिताभ जूझ रहे थे जिन्दगी और मौत से

Amitabh Bachchan

एक्ट्रेस रेखा का अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए प्यार कभी छुपा नहीं. 70 के दशक के ये एक्टर और एक्ट्रेस एक-दूसरे को चाहते थे और प्यार करते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अमिताभ बच्चन की शादी जया बच्चन से हो गई थी जो एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. दोनों की शादी के बाद जया बच्चन को रेखा का अमिताभ से मिलना भी पसंद नहीं था. आज आपको उनके बारे में एक किस्सा बताते हैं. जब जया बच्चन ने अमिताभ और रेखा के साथ मुलाकात पर बातचीत की थी.

गंभीर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती रहे थे बिग बी

Amitabh Bachchan

इस बीच फिल्म ‘सिलसिला’ की शूटिंग के दौरान जया ने अमिताभ (Amitabh Bachchan) से यह शर्त रखी कि वह रेखा के साथ कभी काम नहीं करेंगे. यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘सिलसिला’ के लिए जया ने अमिताभ (Amitabh Bachchan) के साथ यह समझौता किया. इसके बाद बिग बी ने रेखा से डिस्टेंस बना लिया और किसी भी फिल्म में उनके साथ काम नहीं किया. लेकिन 1983 में अमिताभ (Amitabh Bachchan) के साथ एक गंभीर हादसा हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इस घटना ने रेखा को सदमे डाल दिया और उनके लिए प्रार्थना करने का निर्णय लिया.

तब जया ने रेखा को नहीं मिलने दिया बिग बी से

Amitabh Bachchan

बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हालत को देखते हुए रेखा ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की लेकिन जया बच्चन ने उनसे मुलाकात नहीं करने दी थी. जिसके बाद रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ जल्द ही ठीक होने के लिए पूजा-पाठ किया. एक मैग्जीन में छपी रिपोर्ट के अनुसार रेखा, एक सुबह सूरज उगने से पहले. बिना मेकअप और सफेद पोशाक पहने अस्पताल गई थी. इस बार किसी तरह उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिलने की इजाजत मिल गई. वे दरवाजे के सामने खड़ी रहती हैं और मन ही मन प्रार्थना करती रहती हैं.

आधी रात में सफ़ेद साड़ी में मिलने पहुंची थी फिर रेखा

Amitabh Bachchan

रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस हादसे से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. रेखा ने कहा कि जरा इस बात का मतलब यह है कि मैं उस (Amitabh Bachchan) इंसान से अपनी जज्बात के साथ मोहब्बत करती हूँ. मुझे मौत मंजूर थी पर उन्हें इस हाल में देखना बहुत दर्दनाक था. रेखा को इस घटना से बेहद धक्का लगा था. रेखा ने साल 1984 में आई फिल्मफेयर मैग्जीन के एक अंश में कहा था, “सोचिए मैं उसको नहीं बताऊंगी कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. मुझे ये महसूस नहीं हो रहा है कि उस पर क्या बात हो रही है.’

70 के दशक में दोनों के प्यार के किस्से थे मशहूर

Amitabh Bachchan

रेखा ने साक्षात्कार में आगे कहा, “यह एहसास सबसे बुरा था. मौत भी इतनी बुरी नहीं थी. मुझे मौत का एहसास बेबसी का था. रेखा ने इसी इंटरव्यू में ये भी कहा था कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 10 अफेयर रह चुके हैं. वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में लाइन के बारे में कहा था कि, ‘वो मेरी को-स्टार रह रही हैं, हमने फिल्मों में साथ काम किया है. सामाजिक तौर पर हमारा कोई रिश्ता नहीं है. हमारी कोई मुलाकात नहीं होती हैं. बस कभी-कभी किसी भी तरह के सांस्कृतिक या सामाजिक समारोह में मिल जाते है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *